UKRAINIAN REFUGEES HELP: 15 साल के भारतीय छात्र ने यूक्रेनी शरणार्थियों की मदद के लिए बनाई ऐप!

HIGHLIGHTS:

• 15 वर्षीय भारतीय छात्र ने यूक्रेनी शरणार्थियों की मदद के लिए बनाया ऐप
• तेजस रविशंकर सिकोइया इंडिया के प्रबंध निदेशक जीवी रविशंकर के बेटे हैं
• रिफ्यूजी है ऐप का नाम

15 वर्षीय तेजस रविशंकर ने यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद के लिए एक ऐप बनाया है। तेजस रविशंकर सिकोइया इंडिया के प्रबंध निदेशक जीवी रविशंकर के बेटे हैं। इस ऐप को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरणार्थियों की मदद में लगे स्थानीय लोगों की मदद से तैयार किया गया है। यूक्रेन के शरणार्थियों की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर तेजस ने सिर्फ दो हफ्तों में ही इस ऐप को बनाया है। तेजस ने Google Playstore पर ऐप के लिंक के साथ ट्वीट किया है, कि- यूक्रेन में अपने घरों से विस्थापितों की हेल्प के लिए रिफ्यूजी लॉच हो रहा है। रिफ्यूजी वह जगह है जहां सहायता देने वाले व्यक्ति उन लोगों से जुड़ते हैं जिन्हें मदद की जरूरत होती है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *