कैंसर मरीजों के लिए लाइब्रेरी बना रही हैं नौ साल की ‘आकर्षण सतीश’

  • Post author:
  • Post last modified:November 19, 2023
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing कैंसर मरीजों के लिए लाइब्रेरी बना रही हैं नौ साल की ‘आकर्षण सतीश’
 

हैदराबाद की आकर्षण सतीश कैंसर मरीजों के जीवन में किताबों
के सहारे रंग भरने का काम कर रही हैं। छोटे बच्चों की खेल-कूद की अपनी अलग दुनिया
होती है, लेकिन किताबों को संग्रहित करना नौ साल की आकर्षण के जीवन का अभिन्न अंग
है। 
हैदराबाद के एक कैंसर अस्पताल में
पुस्तकालय स्थापित करने के लिए उन्होंने 1 हजार से अधिक किताबें संग्रहित की हैं। इसके
लिए आकर्षण ने पिछले एक साल में अपने दोस्तों और परिवार से तेलुगु, अंग्रेजी और
हिंदी में कहानी की किताबें और रंगीन किताबों सहित मैगजीन एकत्र की और इन्हें
अस्पताल के एक कोने में लाइब्रेरी का स्वरूप दे दिया।

उनका कहना है कि कैंसर संस्थान में बच्चों के लिए
लाइब्रेरी स्थापित करना उनका सपना था। अस्पताल में लाइब्रेरी की स्थापना का
उद्देश्य मरीजों के कष्टदायी थैरेपी प्रोसेस से उनका ध्यान हटाना है।
कहते हैं कुछ अच्छा करने के लिए
उम्र की सीमा निर्धारित नहीं है। इस बात को
आकर्षण
सतीश
सच कर
रही हैं। उनका ये काम समाज को उम्मीद की नई रोशनी देगा। स्थानीय स्तर पर उनके इस
काम की सराहना हो रही है। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें हाल ही में सम्मानित किया है।

Leave a Reply