mParivahan citizen sentinel: छत्तीसगढ़ में अब कोई भी ट्रैफिक नियमों को तोड़कर चालान से बच नहीं सकेगा। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे की ‘सिटिजन सेंटिनल’ की सुविधा यहां भी लागू हो गई है। सिटिजन सेंटिनल का ऑप्शन एम परिवहन एप में ही ही एड किया गया है। इसमें आम जनता ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो या वीडियो अपलोड करके पुलिस को शिकायत कर सकती है।
क्या है सिटिजन सेंटिनल ?
परिवहन विभाग ने अपने ऐप mParivahan को अपडेट किया है। आप इसे नेक्ट जेन एम परिवहन एप के नाम से डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं। इसमें ही सिटिजन सेंटिनल (citizen sentinel) के नाम से होम पेज पर ऑप्शन दिया गया है। इसे नागरिक प्रहरी का भी नाम दिया गया है। सिटिजन सेंटिनल से ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो वीडियो अपलोड किए जा सकेंगे।
कैसे करें फोटो-वीडियो अपलोड?
सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से नेक्ट जेन एम परिवहन एप को डाउलोड कर लें। यहां आपको अपना राज्य, नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन इन करना होगा। एप पर आपको सिटिजन सेंटिनल का ऑप्शन दिखेगा। इस पर रिपोर्ट ट्रैफिक वायलेशन पर क्लिक करते ही फोटो-वीडियो का ऑप्शन खुल जाएगा।
फोटो-वीडियो लेकर गाड़ी नंबर, गाड़ी टाइप और लोकेशन जैसी जानकारी देनी होगी। आखिर में रजिस्टर पर क्लिकर करने पर फोटो या वीडियो NIC तक पहुंच जाएगी।
कैसे काम करता है ये एप?
जैसे ही कोई सिटिजन सेंटिनल (citizen sentinel) पर फोटो वीडियो अपलोड करेगा वो सीधे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर तक पहुंच जाएगा।। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर यानी NIC राज्यों की पुलिस और परिवहन विभाग से जुड़ी हुई है। जिस राज्य की शिकायत होगी NIC उन्हें फोटो वीडियो भेज देगी। स्थानीय पुलिस जांच के बाद चालान बनाएगी। गाड़ी के नंबर से ओनर की जानकारी निकालकर उसे ई-चालान भेज दिया जाएगा।
READ MORE Cyber fraud: सरकार ने क्यों बंद किए 6 लाख फोन और कई मोबाइल एप्स?
Positive सार
एम परिवहन में दी गई सिटिजन सेंटिनल (citizen sentinel) की ये सुविधा बहुत काम की है। जितने ज्यादा लोग इसे यूज करेंगे उतना ही अच्छा है। इससे लोगों में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर डर भी आएगा। ट्रैफिक नियमों को सही तरीके से फॉलो करने से रोड एक्सिडेंट में कम होंगे। दिल्ली सरकार इस ऐप से शिकायत करने वालो को 25 हजार रुपए तक का इनाम भी देती है। जल्दी ही इसे छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाएगा।