AI voice cloning: क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपके किसी परिचित का किसी दूसरे नंबर से कॉल आया और वो किसी इमरजेंसी के बारे में बताकर आपसे पैसे मांगते हों या किसी तरह की कोई मदद। अगर ऐसा हुआ है तो आपको संभलने की जरूरत है। दरअसल आजकल फ्रॉड्स वॉइस क्लोनिंग के जरिए पैसों की ठगी कर रहे हैं। इन दिनों एआई से जुड़े इस फ्रॉड की खबरें आम बात हो गई है। AI voice cloning टेक्नोलॉजी के साथ फ्रॉड्स आपके खास शख्स की हू-ब-हू आवाज निकालने के लिए एआई डेटा के साथ खुद को तैयार करता है। जानते हैं क्या है ये एआई वॉइस क्लोनिंग और आपको कैसे सावधान रहना है।
AI वॉइस क्लोनिंग स्कैम
एआई वॉइस क्लोनिंग के जरिए ठग आवाज की चोरी करते हैं। इस एक घटना के जरिए समझ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले हरियाणा के एक शख्स को एआई वॉइस क्लोनिंग की वजह से 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ। हरियाणा के इस शख्स को स्कैमर्स ने दोस्त बनकर कॉल किया था। स्कैमर्स ने पैसों की मदद मांगी और कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब शख्स को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है।
क्या कहती है रिपोर्ट?
यह अकेला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई लोगों के साथ ये हो चुका है। इस पर एक अखबार में रिपोर्ट प्रकाशित की गई है जिसमें कहा गया है कि भारत में साल 2023 में 10 में से 4 लोगों के साथ AI वॉइस क्लोनिंग स्कैम हुआ है।
क्या है एआई वॉइस क्लोनिंग?
एआई वॉइस क्लोनिंग (AI voice cloning) को वॉइस मिमिक्री से समझने की कोशिश करते हैं। इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए एआई को कुछ वॉइस डेटा की जरूरत होती है। एआई इस वॉइस डेटा को एनालाइज कर डेटा से सीखती है। इसके बाद ये किसी खास शख्स की हू-ब-हू आवाज निकालने के लिए एआई डेटा के साथ खुद को तैयार कर लेती है।
एआई वॉइस क्लोनिंग से बचने के तरीके
एआई वॉइस क्लोनिंग का इस्तेमाल कर ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी घटनाओं को कम करने में हम खुद ही अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमारा जागरूक होना ही हमें इस तरह की परेशानियों से बचा सकता है।
कॉल्स को लेकर अवेयर रहें
किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर पहले कॉलर की पहचानने की कोशिश करें। किसी अनजान नंबर से अगर आपके किसी अपने की आवाज आ रही है तो थोड़ा और सतर्क हो जाएं। किसी तरह की पैसों की मदद की बात पर तुरंत मदद करने की बजाए वैरिफाई करें। आपके पास जो नंबर है उस पर कॉन्टैक्ट करें।
इंसान नहीं है एआई
एआई वॉइस क्लोनिंग (AI voice cloning) में आवाज कितनी भी परफेक्ट क्यों न हो ये इंसानी आवाज से अलग ही होगी। तो अगर आपको किसी दूसरे नंबर से कॉल आए तो पहचानने की कोशिश करें कि वो मशीन या रोबोट की तरह तो नहीं।
कोड वर्ड करें शेयर
अपने से जुड़े लोगों को इस स्कैम के बारे में बताएं और उनसे कोड वर्ड शेयर करें कि अगर ऐसी कोई सिचुएशन आए तो कोड वर्ड जरूर पूछें या बताएं।
READ MORE AI का करते हैं इस्तेमाल, तो जान लें ये बात!
Positive सार
एआई वॉइस क्लोनिंग (AI voice cloning) स्कैम से बचने की जरूरत है। इसका सबसे अच्छा तरीका है अवेयर रहना और अवेयर करना। कई लोगों तक मीडिया या अखबारों की सीधी पहुंच नहीं होती है ऐसे लोगों से इन जरूरी चीजों के बारे में बात करें। किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप पर खुद की आवाज को रिकॉर्ड करने से परहेज करें।