- IIT मद्रास के ने तैयार किया स्टार्टअप्स के लिए Intelligence platform
- सरकारी फंडिंग योजनाओं की देगा जानकारी
- सरकारी फंडिंग योजनाओं की समझ प्राप्त करने में करेगा मदद
IT मद्रास के सेंटर फॉर रिसर्च ऑन स्टार्टअप्स एंड रिस्क फाइनेंसिंग (CREST) के रिसर्चर्स ने इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म बनाया है जिससे ऑन्त्रप्रेन्योर्स को स्टार्टअप्स के लिए सरकार की फंडिंग स्कीम की पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी। इस प्लेटफॉर्म का नाम है YNOS
इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के तौर पर हुआ है तैयार
इसे IIT-मद्रास इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के तौर पर बनाया गया है। यह प्लेटफॉर्म CREST के प्रमुख इन्वेस्टीगेटर थिल्लई राजन और IIT-मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की फैकल्टी की लीडरशिप वाली एक टीम द्वारा कई वर्षों के शोध और खोजे गए डेटा के आधार पर डेवपल किया गया है। यह पोर्टल ऑन्त्रप्रेन्योर्स को स्टार्टअप के लिए सरकारी फंडिंग योजनाओं की समझ हासिल करने में मदद करता है।
100 से ज्यादा योजनाओं का जानकारी शामिल
यह प्रोडक्ट विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और विभिन्न राज्य सरकारों की जानकारी को एक ही जगह पर लाता है। अलग-अलग एजेंसियों द्वारा 100 से ज्यादा योजनाओं की जानकारी इसमें होंगी।
भारत के G20 शेरपा, अमिताभ कांत, ने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया, और कहा कि “एक माउस के क्लिक पर, ऑन्त्रप्रेन्योर्स एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, प्लेटफ़ॉर्म विस्तृत विश्लेषण भी करके देगा। जैसे कि योजना से लाभान्वित होने वाले स्टार्टअप, मिलने वाला औसत वित्तीय निवेश, फंडिंग के समय स्टार्टअप को कितने साल हुए, स्टार्टअप में फाउंडर्स की संख्या कितनी है और फंडिंग हासिल करते समय उनकी उम्र जैसी जानकारी यहां आसानी से मिल जाएगी।
प्लेटफ़ॉर्म संबंधित योजनाओं की कॉन्टैक्ट डिटेल्स और सोशल मीडिया लिंक भी प्रोवाइड करवाएगी। इससे ऑन्त्रप्रेन्योर्स को रुचि होने पर योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है। ऑन्त्रप्रेन्योर्स एक साधारण क्लिक के माध्यम से हर एक योजना पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी डाउनलोड करने की सुविधा प्राप्त करेंगे।
इसप्लेटफॉर्म पर स्टार्टअप के लिए सरकारी फंडिंग पर सूचना और विभागों की 100 से अधिक स्कीम की अहम जानकारी शामिल है। इन योजनाओं से करीब 10,000 स्टार्टअप को अब तक फायदा हो चुका है।
Intelligence platform के लिए लिंकhttps://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1971045&utm_pageloadtype=inline_link