श्रीनगर में शुरू हुआ SBI का ‘तैरता हुआ एटीएम’

  • Post author:
  • Post last modified:November 14, 2023
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing श्रीनगर में शुरू हुआ SBI का ‘तैरता हुआ एटीएम’

श्रीनगर अपनी खुबसूरती और विशिष्टता के लिए हमेशा सुर्खियों
मे बना रहता हैं। एक बार फिर श्रीनगर अपनी रचनात्मकता के कारण लोगों मे चर्चा  का विषय बना हुआ हैं। देश के भारतीय स्टेट बैंक
(एसबीआई) ने हाल ही में श्रीनगर में एक फ्लोटिंग एटीएम खोला हैं। यह फ्लोटिंग
एटीएम डल लेक के हाउसबोट पर खोला गया हैं। एटीएम का उद्घाटन एसबीआई के अध्यक्ष,
दिनेश कुमार खारा ने 16 अगस्त को किया था। फ्लोटिंग एटीएम से क्षेत्र के पर्यटकों
और स्थानीय दोनों के लिए कैश निकालने की सुविधा मिलेगी।

आकर्षण का केंद्र बना फ्लोटिंग एटीएम

एसबीआई का फ्लोटिंग एटीएम लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना
हुआ है। वहीं इस सुविधा से स्थानीय और  पर्यटकों दोनों खुश हैं । दल लेक पर तैरता हुआ
सब्जी मार्केट और पोस्ट ऑफिस भी मौजूद हैं।

केरल से शुरू हुई फ्लोटिंग बैंक की शुरूआत

यह पहली बार नहीं हैं जब एसबीआई ने फ्लोटिंग एटीएम का
प्रयास किया है। इसके पहले भी बैंक ने 2004 में केरल में अपना पहला फ्लोटिंग एटीएम
लॉन्च किया था। इस एटीएम को केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉरपोरेशन के झंकार
याच (केएसआईएनसी) पर स्थापित किया गया है।

Leave a Reply