Made in India surgical robot मंत्रा के बारे में जानते हैं आप, क्या है खासियत?

Made in India surgical robot:AI और रोबोट के जमाने में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आपका ऑपरेशन एक रोबोट भी कर सकता है। साथ ही ये भी कि ये पूरी तरह से भारतीय है, यानी कि ये Made in India surgical robot है। दरअसल भारत में साल 2022 में देश का पहला सर्जिकल रोबोट लॉच किया गया था। जिसका नाम है SSI मंत्रा, जानते हैं क्या है इसकी खासियत और कैसे करता है ये काम…..

भारत की पहली मेड इन इंडिया सर्जिकल रोबोट

भारत में पहली बार मेड इन इंडिया सर्जिकल रोबोट को लांच करने का उद्देश्य हेल्थ सेक्टर में हो रहे नवाचारों को बढ़ावा देना है। इसके तहत एक रोबोट बनाया गया जिसे मंत्रा कहा जा रहा है। Made in India surgical robot को दिल्ली में इन्स्टॉल किया जा चुका है। इस कदम से देश के लोगों के लिए रोबोटिक सर्जरी सुलभ और किफ़ायती होगी।

क्या फायदा होगा?

Made in India surgical robot को बनाने वाली SSI दक्षिण एशिया की पहली कंपनी है। SSI ने जहां मंत्रा को लॉन्च किया है वहीं भारत का नाम भी रोशन किया है। खास बात ये है कि मौजूदा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम की तुलना में यह आधुनिक सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम बेहतरीन फीचर्स और ऐप्लीकेशन्स के साथ काम करेंगे।

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये ज्यादा महंगा भी नहीं है। Made in India surgical robot से भारत में और दुनिया भर में सर्जरी के तरीके में क्रान्तिकारी बदलाव की राह आसान होगी। यह रोबोटिक सर्जरी को किफ़ायती बनाकर आम लोगों को अधिक सही और आधुनिक सर्जरी में मदद करेगी। यह रोबोट भारत में सर्जिकल प्रक्रियाओं के नए दौर की शुरूआत है, जिसकी वजह से देश के लोगों के लिए रोबोटिक सर्जरी सुलभ और सस्ता होगा।

अब तक कई सफल सर्जरी

SSI मंत्रा से अब तक सफलतापूर्वक 26 सर्जरी की जा चुकी है। एक्सपर्ट्स के द्वारा इन रोबोट्स की सुरक्षा, व्यवहारिकता और प्रभाविता की पुष्टि की गई है। अब ये रोबोट सर्जरी के आधुनिक तरीके को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Positive सार

यह आधुनिक SSI मंत्रा, दुनिया भर के अग्रणी सर्जिकल सिस्टम्स की तुलना में मॉड्युलर, इलास्टिक और बहुमुखी मशीन के तौर पर अपनी सेवा देगा। एक चीज इसे और भी खास बनाती है कि इसे सिर्फ पांच सालों के अंदर बनाकर तैयार किया गया है। ये रोबोट स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाएगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *