Innovation: हैरान करने वाला है एक स्टूडेंट का इनोवेशन, खोजा मोबाइल चार्ज करने का अनोखा तरीका!

  • Post author:
  • Post last modified:November 17, 2023
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing Innovation: हैरान करने वाला है एक स्टूडेंट का इनोवेशन, खोजा मोबाइल चार्ज करने का अनोखा तरीका!
  • जूतों से चार्ज होंगे मोबाइल फोन
  • हुगली के एक स्टूडेंट ने बनाया स्मार्ट शू सिस्टम
  • बेकार की चीजों से तैयार हुआ है स्मार्ट शू सिस्टम
 
West Bengal के एक छात्र को हाल ही में विज्ञान संबंधी इनोवेशन के लिए सम्मानित किया गया है। उनके बनाए स्मार्ट शू सिस्टम से मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता है। दरअसल पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले शौविक ने एक ऐसा गैजेट तैयार किया है जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। 
 

शौविक का इनोवेशन

सौविक अपने इस गैजेट को जूते के सोल में फिट करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें जूता बनाने वाली एक कंपनी की खोज है। जो उन्हें आर्थिक मदद दे सकें। उनके द्वारा बनाया गया गैजेट जूतों से बिजली पैदा करता है। इस बिजली से मोबाइल फोन, जीपीएस ट्रेकर या कैमरा जैसी चीजें चार्ज कर सकते हैं।
 

शौविक के बारे में..

शैविक कक्षा 9वीं के छात्र हैं। हुगली के चंदननगर के बरसात देपाड़ा के रहने वाले सौविक को अपने इस इनोवेशन के अलावा और भी विज्ञान संबंधी कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उनका मानना है कि उनके इस इनोवेशन से जूतों की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आएगा। इसका फायदा छोटे बच्चों के पैरेंट्स के साथ ही, उन्हें मिलेगा जो पहाड़ चढ़ते हैं नियमित रूप से घंटों वॉक करते हैं। 
 
कनाईलाल स्कूल में इंग्लिश विभाग के छात्र सौविक कहते हैं कि उनके बनाए जूते पहनकर अगर एक किलोमीटर तक चला जाए तो 2000 mAh की बैटरी आसानी से चार्ज हो जाएगी। 
 

कबाड़ से जुगाड़ वाले जूते खासियत

सौविक का यह शू सिस्टम कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया गया है। सौविक कहते हैं कि उन्होंने बेकार चीजों से यह स्मार्ट सूट तैयार किया है। जीपीएस वाले ये जूते बच्चों के लिए काफी सुविधाजनक होंगे। इसकी कई खासियत है…
 
– नन्हा बच्चा खो जाता है तो उसे खोजने में आसानी
 
– परिवार के लोग बच्चों के लोकेशन की निगरानी कर सकेंगे
 
– इन जूतों में स्पाय कैमरा भी लगा है जो छोटे बच्चों की देखरेख में इस्तेमाल किया जा सकता है। 
 
– किसी संदिग्ध को यह पता भी नहीं चलेगा कि बच्चे के जूते में स्पाय कैमरा है
 
– पर्वतारोहियों के लिए ये जूते गैजेट्स चार्ज करने के लिहाज़ से बहुत ही उपयोगी साबित होगा। 
 
सौविक के पिता स्वरूप सेठ एक जूट मिल में कारीगर हैं वो चाहते हैं कि सौविक के इनोवेशन को पहचान मिले इसलिए वो सौविक की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं ताकि उसकी काबिलियत और निखरे।
 

Leave a Reply