Satya Sai Hospital: खुशी और जिंदगी दे रहा रायपुर का संजीवनी, गर्भस्थ शिशु के दिल में छेद होने पर इलाज और डिलीवरी हुआ फ्री!


Satya Sai Hospital भारत का एक ऐसा अस्पताल जो हार्ट सर्जर (Heart Surgery) के लिए देशभर में मशहूर है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित यह अस्पताल अब मां और बच्चे के लिए नई सुविधा लेकर आया है। जिसके तहत अगर बच्चे के जन्म से पहले ही दिल में छेद का पता लगता है तो उलका इलाज फ्री होगा साथ ही माता की डिलीवरी का खर्च भी अस्पताल उठाएगी। साथ ही जन्म देने या डिलीवरी के दिन से लेकर एक हजार दिन तक निगरानी का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Satya Sai Hospital में अब प्रसूति विभाग

रायपुर के श्री सत्यसाईं संजीवनी अस्पताल में पहले सिर्फ बच्चों के दिल का ऑपरेशन किया जाता था। गर्भ में शिशु के दिल की जांच और उसकी मां की डिलीवरी की सुविधा हाल में शुरू की गई है। इसके लिए अब प्रसूति विभाग खोला गया है।

अस्पताल में कैश काउंटर नहीं

Satya Sai Hospital बच्चों के दिल के इलाज के लिए समर्पित है। यह पहला ऐसा अस्पताल है जहां कैश काउंटर नहीं है क्योंकि यहां इलाज का पूरा खर्च फ्री में होता है। और अब इस नयी सुविधा से किसी महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे में दिल की बीमारी का पता चलने पर मां को विशेष निगरानी में रखा जाएगा और उसकी डिलीवरी करवाई जाएगी। और इस दौरान गर्भस्थ शिशु का भी इलाज भी होगा। इस सुविधा के तहत डिलीवरी के बाद शिशु को दिल के अस्पताल में रेफर किया जाएगा। एक ही जगह डिलीवरी और शिशु के इलाज की सुविधा वाला यह पहला अस्पताल है।

बच्चों और महिलाओं को समर्पित है Satya Sai Hospital

सत्य साईं संजीवनी हेल्थ व एजुकेशन मां और शिशु की देखभाल के लिए समर्पित है। देशभर से यहां कोई भी आ सकता है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों से महिलाएं बड़ी संख्या में डिलीवरी के लिए यहां आती हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *