• CARD-8 सेंसर पहचानता वायरस
• रोग फैलने की प्रोसेस की रखता है समझ
• इम्यून सिस्टम बनाती है वायरस से लड़ने का प्लान
इम्यून सिस्टम कोविड-19 जैसी कई बीमारियों से लड़ने में सहायक होता है। पर क्या आप ये जानते हैं कि इम्यून सिस्टम की कार्य प्रणाली क्या है ये काम कैसे करता है। दरअसल इसके पीछे CARD-8 नाम का सेंसर काम करता है जो हमारे इम्यून सिस्टम के लिए काफी अहम है।
CARD-8 इंफेक्शन या वायरस का पता लगाने और इससे लड़ने में इम्यून सिस्टम की सहायता करता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में किए जा रहे शोध में इस बात का पता चला है।
वायरस पहचान के बाद काम शुरू करता है CARD8
रिसर्च में ये बात कही गई है कि इम्यूनोलॉजिकल रिस्पोंस (प्रतिरक्षात्मक प्रतिक्रिया) को ट्रिगर करने के लिए मानव शरीर पहले बीमारी फैलाने वाले वायरस (पैथोजिन) के बारे में जानकारी जुटाता है ताकि वह उसकी पहचान कर सके। हालांकि ये कैसे होता है, इसके बारे में रिसर्च में फिलहाल नहीं बताया गया है। थोजिन की पहचान होने के बाद CARD-8 अपना काम शुरू करता है।
CARD-8 अलग-अलग वायरस पर कैसे काम करता है ये जानने के लिए शोधकर्ताओं ने इंसानी कोशिकाओं पर स्टडी की। CARD-8 के जेनेटिक लक्षण जानने के लिए यह स्टडी स्तनधारियों और इंसानों पर भी हुई।
तीन तरह के वायरस का पता लगाता है CARD-8
रिसर्चर्स बताते हैं कि CARD-8 कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ इम्यून रिस्पोंस के लिए सबसे जरुरी है। इसमें कम से कम तीन तरह के वायरस के पता लगाने की शक्ति है।
स्टडी कहती है कि CARD-8 उन RNA वायरस का भी पता लगाने में सक्षम है, जो खुद को तेजी से बदलते रहते हैं या जिनमें खुद को मजबूत करने की क्षमता होती है। स्टडी से ये भी पता चला है कि अलग-अलग स्पीशीज और इंसानों के बीच रोग फैलने के प्रोसेस के बारे में पता लगाने के लिए CARD-8 सीक्वेंस भी अलग-अलग तरह के होते हैं।