

Medical Device Park: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के लखनपुर में बनने जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) से अब चिकित्सा उपकरण के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। 150 तरह के चिकित्सा उपकरणों को तैयार करने वाला यह पार्क जल्द ही तैयार होगा। दरअसल पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए अब तक 10 उद्योगपतियों के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर कराए जा चुके हैं। करीब पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश Medical Device Park में किया जा रहा है। लखनपुर में करीब 301 एकड़ भूमि पर इस पार्क को बनाया जाएगा।
बता दें इस पार्क में यूनिट लगाने वाले उद्योगों को सरकार एक रुपये प्रति स्क्वेयर मीटर पर जमीन भी उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही तीन रुपये प्रति यूनिट पर इन उद्योगों को बिजली भी मिलेगी। वहीं इन पार्कों के उत्कर्ष से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
उद्योगपतियों होंगे प्रोत्साोहित
उद्योग विभाग जल्द देश में एक रोड शो आयोजित करेगी। जिसके माध्यम से उद्योगपतियों को मेडिकल डिवाइस पार्क में यूनिट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में कैंसर केयर, रेडियो थेरेपी, रेडियोलाजी एंड इमेजिंग, इंप्लांटेबल तथा दंत चिकित्सा, स्टेंट व हड्डी जोड़ने सहित अन्य करीब 150 चिकित्सा उपकरणों का प्रोडक्शन होगा।
जल्द ही स्थापित होगा यूनिट
उद्योग विभाग की तरफ से कहा गया है कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए देशभर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही कुछ विदेशी कंपनियां भी इंटरेस्टेड है। आने वाले लगभग दो वर्ष में इस पार्क में कई यूनिट स्थापित होंगी।
फिलहाल भारत में दुनिया का 40 प्रतिशत चिकित्सा उपकरण अमेरिका, जबकि 25 प्रतिशत यूरोप व 20 प्रतिशत जापान व 20 प्रतिशत दुनिया के अन्य देश प्रोडक्शन करते हैं। भारत में 65 प्रतिशत उपकरण आयात होते हैं। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनने के बाद विदेशों पर भारत की निर्भरता कम हो देशवासियों को सस्ते दाम पर ये मिल सकेंगे।