21 नवंबर 2021 का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। क्योंकि भारत ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड से दो सालों की जंग के बाद आखिरकर तेजी से वैक्सीनेशन कर हम सुरक्षित हो रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि- “भारत ने इतिहास रचा हौ हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार” इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली के आरएमएल हॉस्पीटल में स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी।
भारत में कैसे शुरू हुआ वैक्सीनेशन का सफर
– भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई थी।
– सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई।
– 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ।
– दूसरे चरण में 60 वर्ष से ज्यादा के उम्र वाले ऐसे व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई जिन्हें कोई गंभीर बीमारी न हो।
– 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन दी जाने लगी।
– 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा शुरू की गई।
– 21 अक्टूबर 2021 को भारत में वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ।
भारत की यह ऐतिहासिक जीत हर भारतीय को गौरान्वित करती है। इस जीत के साथ भारत ने कोविड जैसी महामारी के खिलाफ एक और कदम आगे बढ़ाया है।