ABHA Card:आम आदमी अब आभा कार्ड यानी कि डिजीटल हेल्थ कार्ड का फायदा ले सकेंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM – Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 की शुरुआत की है। National Health Authority (NHA) ने ट्विटर पर इससे जुड़ी जानकारियों को साझा किया है।
ABHA (Ayushman Bharat Health Account) यानी कि डिजिटल हेल्थ कार्ड
अक्सर ये देखने में आता है कि लोग पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या ट्रीटमेंट से संबंधित डॉक्युमेंट्स को गुमा देते हैं। या फिर घर से निकलते समय हेल्थ से जुड़े पुराने रिकॉर्ड ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में उनकी पूरी रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल तरीके से आभा (ABHA) में सेव रहेगी, जो जरूरत के वक्त काम आएगी। ABHA एक तरह का ID कार्ड है, जो आपका डिजिटल पहचान पत्र की तरह भी है। इसमें आपके मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे। आभा (ABHA) में एक ही जगह पर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली इसमें सेव रहेंगी।
ABHA कार्ड के फायदे (ABHA card Benefits in hindi)
इलाज के लिए हर जगह रिपोर्ट या पर्ची लेकर जाने की जरूरत नहीं।
स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध होंगी।
ऑनलाइन इलाज, टेलीमेडिसिन, पर्सनल डॉक्टर, ई-फार्मेंसी जैसी सुविधाएं मिलेेंगी।
ABHA कार्ड बीमा कंपनियों से भी जुड़ा है जिससे बीमा का भी फायदा मिलेगा।
मेडिकल रिकॉर्ड को कहीं भी, कभी भी आसानी से साझा किया जा सकेगा।
ABHA कार्ड कैसे बनेगा?
• आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन (Ayushman Digital Health Mission की वेबसाइट खोलें।
• अब होम पेज पर Create Your ABHA Number के विकल्प को क्लिक करें।
• ABHA Number जनरेट करने के लिए दो अलग-अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे, जो आपको आसान लगे उसे चुनें।
• आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें और अगले पेज पर उसका नंबर डालकर सबमिट कर दें।
• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP दिखाई देगा। इसे डालकर आप ABHA Card का एप्लिकेशन भर दें।
• एप्लिकेशन में पूछी गई जानकारी देने के बाद उसे सबमिट करें। इसके बाद अपनी फोटो अपलोड कर दें।
• इसके लिए My Account पर क्लिक करना होगा।
• फिर दिए गए ऑप्शन में से Edit Profile पर क्लिक कर अपना फोटो अपलोड करें।
• ऊपर दिए सभी प्रोसेस पूरा होने पर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
• ABHA Card बन जाएगा।
• कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Also Read: NDHM LAUNCHED DIGITAL HEALTH ID CARD