Bus Sangvari App: अब एप से मिलेगी बस की सभी जानकारी

Bus Sangvari App: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश वासियों को बस संगवारी एप की सौगात दी है। इस एप के जरिए प्रदेशभर के बस यात्रियों को बस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां घर बैठे मिल जाएगी। इस एप से बस के टाइम टेबल के साथ बस के रूट की भी जानकारी मिलेगी। इस एप में प्रदेश में चलने वाली हजार से ज्यादा बसों की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

रिमोट एरिया में होगा फायदा

संगवारी बस एप का सबसे ज्यादा लाभ रिमोट एरिया में रहने वाले लोगों को होगा। एप को बनाने का मुख्य उद्देश्य भी ऐसे ग्रामीण हैं जो सुदूर इलाकों में रहते हैं। इन्हें बस के रूट और टाइमिंग की कुछ खास जानकारी नहीं होती है। एप से बस की ठीक-ठीक टाइमिंग पता करके ये बस पकड़ने बस स्टॉप तक आ सकते हैं। सरकार जल्द ही अंतरराज्यीय बसों की भी टाइमिंग इस एप में अपलोड करने वाली है।

लाइव लोकेशन का  पता चलेगा

एप से बस की सिर्फ टाइमिंग की ही जानकारी नहीं मिलेगी बल्की बस की लाइव लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकेगा। दरअसल एप को बस की GPS से कनेक्ट किया जाएगा। जीपीएस ट्रैकर एप में बस की करंट लोकेशन अपडेट होते रहेगी। इससे बस अगर देर भी होती है तो पता लगाया जा सकता है कि कितने देर में बस स्टॉप तक पहुंच सकती है।

प्ले स्टोर से करें डाउलोड

संगवारी बस एप को आप आसानी से अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल द्वारा मांगे गए कुछ जरूरी जानकारी देने के बाद आपको आसानी से इस एप का एक्सेस मिल जाएगा। एप से बस्तर जैसे इंटीरियर एरिया में बसों की टाइमिंग जानने में अब दिक्कत नहीं होगी। बस्तर के ग्रामीण इलाकों में बस पकड़ने काफी दूर तक चलकर आना होता है। ऐसे में अगर बस की सहीं टाइमिंग पता ना हो बस छूटने या लंबा इंतजार करना होता था। लेकिन अब एप के आने से इस तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

सीएम विष्णुदेव साय ने की सराहना

बस संगवारी एप बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। निकट भविष्य में इस एप के माध्यम से अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी का समाधान इस एप के जरिए मिल सकेगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *