यह महत्वाकांक्षी योजना आपको North East की खूबसूरती से रूबरू करवाएगी। Dekho Apna Desh AC Deluxe Tourist Train for North East यानी कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ‘देखो अपना देश’ की पहल के तहत पूर्वोत्तर के 5 राज्य की सैर कराएगी। यह एक स्पेशल पर्यटक ट्रेन है, जो 15 दिन और 14 रातों में आपको पू़र्वोत्तर की अकल्पनीय यात्रा करवाएगी।
26 नवंबर 2021 से होगी शुरू
IRCTC के मुताबिक यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 26 नवंबर से शुरू होगी। यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और नार्थ इंडिया के 5 प्रमुख राज्यों को कवर करेगी।
क्या होगा Destination?
इस स्पेशल ट्रेन की डोस्टीनेशन में पूर्वोत्तर भारत की सभी सुंदर जगहें शामिल हैं।
असम- गुवाहाटी, काजीरंगा और जॉनहार्ट
अरूणाचल प्रदेश- ईटानगर
नागालैंड- कोहिमा
त्रिपुरा- ऊना कोटि, अगरतला, उदयपुर
शिलांग- मेघालय, चेरापूंजी
किस-किस स्टेशन से यात्रियों को मिलेगी ट्रेन?
इस ट्रेन के लिए पर्यटक दिल्ली के सफदरजंग, गाजियाबाद, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और पटना रेलवे स्टेशनों से सवार हो सकेंगे।
कितना करना होगा भुगतान?
IRCTC के मुताबिक 2टियर AC के लिए एक व्यक्ति का किराया 85,495 रूपए और 1टियर AC के लिए 1,02,430 रूपए से शुरू होगा। अन्य व्यक्ति जैसेकि सरकार और पीएसयू के कर्मचारी पात्रता के आधार पर एलटीसी का लाभ ले सकेंगे।
पर्यटन ट्रेन में क्या होंगी सुविधाएं
इस ट्रेन में यात्रियों को भोजन, एसी बसों से टूरिस्ट प्लेस का भ्रमण, डीलक्स होटलों में रूकने की सुविधा, एक गाइड, और बीमा जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।