देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक जेईई (JEE) और नीट (NEET) यूजी परीक्षा के संबंध में बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके संबंध में, यूजीसी (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि, मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) का सीयूईटी (CUET) यूजी के साथ मर्ज करने पर कोई औपचारिक निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है। छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है उन पर कुछ भी थोपा नहीं जाएगा।
11 वीं और 12 वीं के छात्र नहीं होंगे प्रभावित
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह आश्वासन दिया कि फिलहाल जो छात्र कक्षा 11 और 12 में पढ़ रहे हैं, वे प्रभावित नहीं होंगे। इसके अलावा, यह फैसला बाद में सभी शिक्षाविदों के परामर्श के बाद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, “अगर कोई फैसला लिया भी जाता है, तो इसका असर उन मौजूदा छात्रों पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा, जो अभी कक्षा 11 और 12वीं पढ़ रहे हैं। उन छात्रों को पर्याप्त समय मिलना चाहिए और उन्हें समय मिलेगा। ऐसे में कम से कम अगले दो वर्षों तक इस नियम को लागू नहीं किया जाएगा। इसलिए छात्रों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
15 सितंबर तक जारी होगा रिजल्ट
यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने एक सोशल मीडिया अपडेट के जरिए यह बताया है कि सीयूईटी (CUET) यूजी रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 सितंबर तक की जा सकेगी। साथ ही, एजेंसी द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि अगर संभव हुआ तो सीयूईटी (CUET) यूजी 2022 रिजल्ट की घोषणा एक-दो दिन पहले भी की जा सकेगी। यूजीसी चीफ ने भाग ले रहे विश्वविद्यालयों से यह अपील की है कि वे यूजी एडमिशन के लिए वेब-पोर्टल तैयार कर लें।