PG 2022: PG में एडमिशन के लिए UGC ने किया CUET लागू, एप्लीकेशन विंडो शुरू!

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 19 मई को बड़ी घोषणाकर दी है। यूजीसी (UGC) ने पीजी एडमिशन के लिए इसी सत्र से सीयूईटी (CUET) को लागू करने का फैसला किया है। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन विंडो भी 19 मई से ही शुरू हो चुकी है।

सीयूईटी (CUET) का आयोजन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(CUET) जुलाई के आखिरी हफ्ते में ही शुरू होगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। पहले पीजी एडमिशन के लिए सीयूईटी(CUET) का आयोजन 2023 के शैक्षणिक सत्र से होना था।
ग्रेजुएशन के बाद अब पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम (PG) में भी एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) 2022 सेकिए जाएंगे। जिसकी वजह से छात्रों को अलग-अलग आवेदन पत्र और एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही समय और पैसे की भी बचत होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ही सीयूईटी-पीजी का आयोजन करेगी।

 ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 जून तक

एनटीए (NTA) वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन हो चुकी है। उम्मीदवार 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर पाएंगे। जिसके लिए जुलाई के आखिरी हफ्ते में पहली सीयूईटी-पीजी करवाई जाएगी। इसे कंप्यूटर आधारित रखा गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा दूसरे विश्वविद्यालय भी सीयूईटी-पीजी के मेरिट स्कोर से पीजी प्रोग्राम में एडमिशन दे सकेंगे।

सीयूईटी के स्कोर से मिलेगीपीजी प्रोग्राम में सीट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा कि- पीजी प्रोग्राम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के स्कोर से ही दी जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूईटी-पीजी के अलावा अपनी दाखिला प्रवेश परीक्षा भी कंडक्ट करवा सकते हैं।

अगले सत्र से यह सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पूरी तरह लागू होगी। छात्र अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *