एडवेंचर स्पोर्ट्स में हैं शानदार करियर की संभावनाएं, एक्सपर्ट बनकर बना सकते हैं फ्यूचर!


Adventure Sports: Eco Tourism और नैचुरल टूरिज्म का आजकल काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग घूमने के लिए ट्रैकिंग, स्काईंग और एडवेंचर ट्रैक को काफी पसंद कर रहे हैं। पर क्या आपको पता है कि आजकल एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छा करियर बना सकते हैं। जिन्हें नैचुरल वातावरण के करीब रहना अच्छा लगता है और एडवेंचर स्पोर्ट्स में रुचि है तो इसमें ये उनके लिए करियर के बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। सरकार भी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दे रही है। ऐसे में एडवेंचर स्पोर्ट्स में एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है…

करियर के कई ऑप्शन

इसके रूचि रखने वाले लोग टूरिस्ट गाइड के अलावा डिस्कवरी, नेशनल जियोग्राफिक, एनिमल प्लेनेट और एएक्सएन जैसे चैनल्स में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट के तौर पर अच्छे पैकेजेस में काम कर सकते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स को ऐग्रो स्पोर्ट्स, एक्सट्रीम स्पोर्ट और एक्शन स्पोर्ट्स के नाम से भी जानते हैं। इन खेलों में वो खेल शामिल है, जिनमें ज्यादा खतरे की संभावना होती है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रकार

इसमें मुख्य रूप से लैंड स्पोर्ट्स, वॉटर स्पोर्ट्स और एयर स्पोर्ट्स जैसे खेल शामिल होते हैं।
• लैंड स्पोर्ट्स में माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, स्केट बोर्डिग, स्कीइंग, स्नो बोर्डिग और ट्रैकिंग करना शामिल है
• वाटर स्पोर्ट्स में क्लिफ डाइविंग, स्कूबा डाइविंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, स्नॉर्केलिंग, याट रेसिंग, कायकिंग और केनोइंग जैसे एडवेंचर शामिल हैं।
• एयर स्पोर्ट्स में स्काई डाइविंग, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, और स्काई सर्फिग आते हैं।

करियर

एडवेंचर स्पोर्ट्स में रोजगार के काफी अच्छे मौके इन दिनों मिल रहे हैं। एडवेंचर से संबंधित कंपनियां इस फील्ड में लोगों को रोजगार दे रही है। स्पोर्ट्स में अपनी रुचि को जारी रखते हुए, इस फिल्ड में रोजगार के कई अवसर हैं। जैसे स्कूलों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के लिए आउटडोर एजुकेशन प्रोग्राम करना, कैजुअल टूर गाइड और पर्सनल ट्रेनर के रूप में काम करना शामिल हैं। इसके अलावा अपनी खुद की एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी भी शुरू की जा सकती है। दुनिया की सैर करने के विकल्प के तौर पर भी इस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है।
इन क्षेत्रों में है डिमांड
• एडवेंचर स्पोर्ट्स फोटोग्राफर
• एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर
• एडवेंचर टूरिज्म फैसिलिटेटर
• सफारी गाइड व वाइल्डलाइफ एंड ट्रैवल फोटोग्राफर
• एडवेंचर स्पोर्ट्स एथलीट
• आउटबाउंड ट्रेनिंग फेसिलिटेटर एंड ट्रेनर
• एडवेंचर कैंप काउंसलर
• ट्रैकिंग एंड माउंटेन गाइड
• एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट
• वाटर एंड एरो स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट
• एडवेंचर टूर गाइड
• समर कैंप काउंसलर

एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रमुख इंस्टीट्यूट

– हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीटय़ूट, दार्जिलिंग
– नेहरू इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी
– हिमालयन एडवेंचर इंस्टीटय़ूट, मसूरी
– जवाहर इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, जम्मू और कश्मीर

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *