बेटियों को कृषि में उन्नत करने सरकार उठा रही है कदम, कृषि विषय पढ़ने पर सालाना दी जाएगी 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि!


बेटियों के उन्नत भविष्य के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं ( Govt Schemes for Girls students) चला रही है। जिनमें अब राजस्थान सरकार का भी नाम शामिल हो गया है। दरअसल राजस्थान सरकार ने बेटियों को स्कूल जाने पर प्रतिदिन रुपये देने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम की शुरुआत की है ताकि उनकी शिक्षा में कोई रुकावट न आए। इसके साथ ही कृषि विषय की पढ़ाई करने पर सालाना 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी छात्रों को दी जाएगी।

स्कूल किराए के लिए हर रोज दिए जायेंगे 20 रुपये प्रतिदिन

बालिका शिक्षा संवर्धन के लिए सरकार छात्राओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम (Transport Voucher Scheme Rajasthan) से जोड़ रही है। इसके तहत स्कूल जाने वाली हर लड़की को प्रतिदिन के हिसाब से पैसे खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। राजस्थान सरकार के अनुसार योजना के तहत अब उच्च शिक्षण संस्थानों में भी ट्रांसपोर्टेशन को सरल बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम लागू की गई है। योजना के तहत अब 10 किलोमीटर से अधिक आवागमन पर बेटियों के खाते में सीधे 20 रुपये प्रतिदिन किराये के रूप में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

कृषि की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन

बेटियों को कृषि विषय पढ़ने पर 25 हजार रुपये दिए जायेंगे। कृषि शिक्षा में लड़कियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि की घोषणा भी की है। योजना के तहत सीनियर सेकेंडरी में कृषि विषय चयन करने पर बेटियों को सालाना 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। वहीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कृषि विषय चुनने पर सरकार बेटियों को 25 हजार सालाना प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसी तरह कृषि विषय के साथ पीएचडी करने पर बेटियों को 40 हजार रुपये सालाना देने की भी घोषणा की गई है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *