प्रधानमंत्री E-VIDYA योजना की मदद से अब नहीं रुकेगी शिक्षा, वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम की तर्ज पर होगी पढ़ाई!

Highlights:

  • बजट 2022 में की गई प्रधानमंत्री e-VIDYA योजना की घोषणा।
  • वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम से होगी पढ़ाई।
  • टीवी चैनल कार्यक्रम में 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा।

बजट 2022 में वित्त मंत्री ने डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देते के लिए ‘पीएम ई-विद्या’ योजना की घोषणा की है। इससे उन छात्रों को फायदा मिलेगा जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है। इसके साथ ही कमजोर वर्ग के छात्रों को भी इस योजना से पढ़ाई में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि- वैश्विक महामारी की वजह से स्कूल कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान लंबे समय तक बंद रहे, जिसका असर हर एक वर्ग के छात्रों पर पड़ा। इसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समेत दूसरे कमजोर वर्ग के छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा। ऐसे छात्रों को प्रधानमंत्री e-VIDYA योजना के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी।

क्या है प्रधानमंत्री e-VIDYA योजना?

वैसे तो महमारी के दौरान ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई जारी रखी गई लेकिन कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्हें संसाधनों के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी इनमें ज्यादातर सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल हैं। ऐसे में मौजूदा समय की शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए पीएम ई-विद्या योजना लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम में 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा जिसकी मदद से छात्रों को शिक्षा देने का काम किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री e-VIDYA योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि भले ही हर एक क्षेत्र में छात्र इंटरनेट तक नहीं पहुंच पाते, लेकिन टीवी लगभग सभी क्षेत्रों में है। और लोग अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में टीवी भी देखते हैं ऐसे में टीवी चैनल के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी। इंटरनेट, मोबाइल फोन, टीवी रेडियो के माध्यम से छात्रों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाली ई शिक्षा सामग्री मिलेगी। यानी कि हर एक क्षेत्र में छात्रों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में डिजिटल शिक्षा मिल सकेगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *