ICAI CA Final Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही मई सत्र के लिए सीए का फाइनल रिजल्ट 2022 घोषित करेगा। रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीए फाइनल रिजल्ट इसी महीने 15 या 16 जुलाई को जारी हो जाएगा। रिजल्ट की घोषणा आईसीए (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर होगी। मई सेशन की ICAI CA फाइनल परीक्षा 14 से 30 मई 2022 तक आयोजित की गई थी।
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने फिलहाल रिजल्ट की तारीखों को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि संभावना ऐसी है कि जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। जिसके बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के साथ दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं। जिसके स्टेप्स भी दिए गए हैं। स्कोर कार्ड चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड की जरूरत होगी।
ICAI CA Final Result 2022: रिजल्ट चेक ऐसे करें
पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करें।
होमपेज पर सीए रिजल्ट (CA result) का लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा इसमें लॉगइन क्रेडेंशियल डालें।
स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट रख लें।