RESULT कभी यह तय नहीं करता कि आप जीवन में कितना बेहतर करेंगे। लेकिन अच्छा रिजल्ट (RESULT) हमारी शिक्षा प्रणाली का एक अभिन्न अंग भी है। और इस बात से बिल्कुल वाकिफ रखती हैं पंजाब की 12 वीं बोर्ड टॉपर अर्शदीप कौर, जो बड़ी होकर एक आईएएस (IAS) ऑफिसर बनना चाहती हैं।
दरअसल पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 28 जून को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए दिए। इसमें लुधियाना के सुतनतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली अर्शदीप कौर ने 99.40 प्रतिशत अंक लाकर आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है। पढ़ाई में काफी होनहार अर्शदीप बड़ी होकर देश सेवा करना चाहती हैं उनका सपना है कि वो एक आईएएस ऑफिसर बनें।
संसाधन नहीं मेहनत है सफलता का मंत्र
RESULT आने के बाद अर्शदीप काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने टॉप किया है। बता दें कि टॉपर अर्शदीप कौर एक बेहद साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता पेशे से एक बाइक मैकेनिक हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है।
एक अखबार को दिए साक्षात्कार में अर्शदीप ने कहा कि उनके अलावा उनके परिवार में उनका एक भाई और एक बहन हैं। और उनके पिता ने तीनों भाई-बहनों को पढ़ाने में कोई कमी नहीं की है। उनकी सफलता उन्हें उनके पिता की वजह से ही मिली है।
आईएएस बनना है सपना
आर्ट्स स्ट्रीम से 12 वीं में टॉप करने वाली अर्शदीप का कहना है कि उनका सपना संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास करके IAS बनने का है। वह IAS बनकर समाज के लिए काम करना चाहती हैं।