Ethical Hacking: दे सकता है आपको शानदार करियर, जानें कैसे!



Ethical Hacking: आजद का दौर इंटरनेट का दौर है, ऐसे में इंटनेट के इस्तेमाल के समय नेटवर्क सिक्योरिटी एक बड़ी लगती है। वहीं आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां साइबर अपराध से बचने के लिए एथिकल हैकर्स को नौकरी देती है, वो भी शानदार पैकेजेस में। तो अगर आपको कोडिंग से लेकर इंटरनेट सर्फिंग में थोड़ा भी इंटरेस्ट है तो आप इस क्षेत्र में अपना शानदार करियर बना सकते हैं। आजकल एथिकल हैकिंग बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में साबित हो रहा है।

हैकिंग के बारे में

हैकर्स कई तरह के होते हैं। ब्लेक हेट हैकर बिना इजाजत के कंप्यूटर में आ जाते हैं और निजी डाटा चुरा लेते हैं। वहीं व्हाइट हेट हैकर या एथिकल हैकर इजाजत लेकर कंप्यूटर की सिक्योरिटी को चेक कर उसे प्रोटेक्ट करते हैं। इसके अलावा ग्रे हेट हैकर किसी का व्यक्तिगत डाटा नहीं चुराते, लेकिन फिर भी बिना इजाजत के हैकिंग करते रहते हैं। इसी कैटिगिरी में रेड हेट हैकर्स भी आते हैं, ऐसे हैकर मिश्रित श्रेणी के होते हैं, जो सरकारी एजेंसी और गुप्त सूचना हब के साथ काम काम करते हैं।

एथिकल हैकिंग के बारे में

सामान्य हैकिंग किसी भी कंप्यूटर या नेटवर्क सिस्टम में शामिल होकर उसके डाटा के साथ छेड़छाड़ करता है। लेकिन एथिकल हैकिंग बिल्कुल लीगल काम है। एथिकल हैकर्स IT सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स होते हैं, जो कंपनी या सिस्टम ओनर की इजाजत के साथ सारे कानूनी नियमों का पालन करते हुए किसी सिस्टम या साइट को हैक कर सुरक्षा तंत्र में काम करते हैं। इसके बाद वो सिस्टम की खामियों को खोजते रहते हैं, ताकि कंपनी की वेबसाइट का डाटा चोरी होने से बच सके।

एथिकल हैकिंग की पढ़ाई

एथिकल हैकिंग में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर प्रोगामिंग/साइबर सिक्योरिटी का कोर्स करना होता है। इसके लिए छात्र BSc इन एथिकल हैकिंग एंड साइबर सिक्योरिटी, BSc इन एथिकल हैकिंग, ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एथिकल हैकिंग, MSc इन साइबर फोरेंसिक्स एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी और सर्टिफाइड एथिकल हैकर जैसे डिग्री कोर्स कर सकता है। इन सभी के अलावा PG डिप्लोमा इन साइबर लॉ, एडवांस डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग, सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन और PG डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक्स जैसे कोर्सेस भी विकल्प में हैं।

कहां से होती है पढ़ाई?

भारत में कम ही ऐसे संस्थान हैं जो एथिकल हैकिंग का कोर्स करवाते हैं। इनमें मद्रास यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डोएक कलीकट और इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी से कोर्स कर सकते हैं। आजकल कई कंपनियां भी ऑनलाइन हैकिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है।

एथिकल हैकर में जरूरी स्किल्स

• ऐसा नहीं है कि आप कोर्स कर एथिकल हैकर बन सकते हैं। इसके लिए कुछ स्किल भी होने जरूरी हैं, जैसे कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है ।

• बुनियादी तकनीकी और प्रोगामिंग लैंग्वेज जैसे जावा, सी++ और HTML की जानकारी भी होनी चाहिए ।

• वायरलेस टेक्नोलॉजी, नेटवर्क विश्लेषण और कोड समीक्षा में रूचि के साथ काम भी आनी |

• व्यवहारिक स्किल्स की बात करें तो एथिकल हैकर बनने के लिए आप में समस्या का समाधान करने का कौशल, सीखने का जज्बा और दबाव में काम करने की क्षमता पहले से होनी चाहिए ।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 
Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001
Mob. – 6232190022
Email – Hello@seepositive.in

GET OUR POSITIVE STORIES