Digital Marketing: भारत में 5 जी सर्विसेज की शुरूआत हो चुकी है। जिसका फायदा नई नौकरियों, नए टैलेंट और क्रिएटिविटी को भी मिल रहा है। 5जी के इस दौर में डिजीटल मार्केटिंग नई नौकरियां उभरकर आई है। खास बात ये है कि इसके लिए कोई बड़ी डिग्री की भी जरूरत नहीं है।
इंटरनेट की बढ़ती सुविधा के कारण देश में एक नए क्षेत्र का शुभारंभ हुआ है। इसमें क्रिएटिव लोग घर बैठे कई ऐसे काम कर रहे हैं जो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में आते हैं। जिसके कारण बड़ी बड़ी कंपनियों में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
ग्रैजुएशन करने वाले लोग डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में अच्छा कॅरिअर बना सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन/मार्केटिंग, कॉन्टेन्ट मार्केटिंग और ई-मेल मार्केटिंग जैसे फील्ड्स में अपना शानदार कॅरिअर बना रहे हैं। यही नहीं लाखों के पैकेज वाली नौकरी भी डिजीटल मार्केटिंग में आसानी से मिल रही है। इस क्षेत्र में डिग्री से ज्यादा स्किल को महत्व दिया जाता है। ऐसे युवा जो डिजिटल स्किल सीखकर इस सेक्टर में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं वह सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर कर आसानी से इस स्किल को सीख सकते हैं।
डिजीटल मार्केटिंग में शानदार सैलरी वाली नौकरी
डिजीटल मार्केटिंग से जुड़े लोगों को शानदार सैलरी वाली नौकरी मिल रही है। इसका उदाहरण है यूपी के नोएडा में काम करने वाले कई युवा। ऐसे ही युवाओं में नोएडा शहर में रहने वाली प्रियांशी अग्रवाल की कहानी है उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लिया जिसे पूरा करने के बाद उन्हें शहर के ही HDFC बैंक में दो लाख से ज्यादा के पैकेज वाली नौकरी मिल गई।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खासियत
- आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की काफी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के अवसर ला रहा है। यहां हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने को तैयार है।
- डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी आसानी से मिल जाती है।
- डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली फिल्ड बनकर उभरी है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने का अनुमान लगाया जा रहा है।
- इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता नहीं है ये अपनी क्रिएटिविटी से ही अच्छा खासा जॉब और खुद का कंटेट क्रिएट कर रहे हैं। आज ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी कभी नहीं होगी। वे इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर जैसे स्किल्स को हासिल कर अपना काम कर रहे हैं।