IIT में ले सकते हैं एडमिशन, नहीं देनी है कोई एंट्रेंस एग्जाम, जानें क्या है प्रोसेस!

IIT Kanpur Course Admission:

भारत का हर वो युवा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है, उसकी पहली पसंद आईआईटी ही होती है। लेकिन भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान (Top Engineering College) आईआईटी में B.Tech के लिए JEE Main और M.Tech के लिए लिए JEE और GATE जैसी मुश्किल परीक्षा पास करनी होती है। लेकिन IIT का एक ऐसा प्रोग्राम कोर्स है, जहां इन दोनों एग्जाम के स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है।

आईआईटी कानपुर दे रहा अवसर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने क्लाइमेट फाइनेंस और सस्टेनेबिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और ई-मोबिलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एवं डिजिटल युग में प्रोफेशनल्स लीडरशिप के क्षेत्र में चार नए ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की शुरुआत की है। इन कोर्सों में एडमिशन के लिए GATE स्कोर की जरूरत नहीं होगी।

जनवरी से शुरू होगा नया सेशन

जनवरी में होने वाले पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरआत कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार IIT Kanpur के इन कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, वे आधिकारिक वेबसाइट emasters.iitk.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

फिलहाल मौजूदा ई-मास्टर कोर्सों के लिए नए सेशन भी शुरू होने वाला है। डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स, फाइनेंस टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस एनालिसिस, पब्लिक पॉलिसी, अगली पीढ़ी की वायरलेस टेक्नोलॉजीज, साइबर सिक्योरिटी के साथ-साथ पावर सेक्टर रेगुलेशन, अर्थशास्त्र और मैनेजमेंट में नए ग्रुपों के लिए आवेदन मांगवाए जा रहे हैं। आईआईटी कानपुर का क्लाइमेट फाइनेंस और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम फाइनेंशियल स्ट्रैटजी और सस्टेनेबल पहलू पर काम करेगा जबकि रिन्यूएबल एनर्जी और ई-मोबिलिटी प्रोग्राम विकसित हो रहे वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र को पूरा करने में मददगार साबित होंगे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में निपुण करेगा।  इसके साथ ये प्रोग्राम डिजिटल युग में बिजनेस लीडरशिप प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को मॉडर्न बिजनेस डायनामिक्स में स्किल प्रदान करने का भी काम करेगा। आईआईटी कानपुर के नए प्रोग्राम एक से तीन साल की फ्लेक्सिबिलिटी समय सीमा में पूरे होंगे। ये प्रोग्राम विविध कोर्स को पूरा करते है। इसमें विशेष रूप सप्ताह के अंत में आयोजित लाइव इंटरैक्टिव कक्षाएं भी शामिल होंगी।

हर एक प्रोगामों में इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें 60-क्रेडिट, 12-मॉड्यूल पाठ्यक्रम शामिल होंगे। IIT कानपुर के फैकल्टी और शोधकर्ता वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अपनी विशेषज्ञता प्रदान करते हुए, इन प्रोग्राम्स को लीड करेंगे। उम्मीदवार क्रेडिट ट्रांसफर सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं। इससे संभावित रूप से आईआईटी कानपुर में भविष्य के हायर एजुकेशन प्रयासों (एमटेक/पीएचडी) के लिए 60 क्रेडिट तक की छूट भी मिलेगी।


IIT कानपुर का यह प्रोग्राम प्लेसमेंट और इनक्यूबेशन सेल और इसके व्यापक पूर्व छात्र नेटवर्क तक पहुंच को सक्षम बनाएगा। जिससे उम्मीदवारों के करियर विकास और नेटवर्किंग में नए अवसरों मिलेंगे। इंस्टीट्यूट के एक बयान में यह कहा गया है कि सीखने की यात्रा को समृद्ध करते हुए उम्मीदवारों को IIT Kanpur के कैंपस का दौरा करने, प्रतिष्ठित फैकल्टी से जुड़ने और अनुभवी प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ने का मौका प्रदान करेगा। जिससे अंततः प्रतिष्ठित IIT कानपुर के पूर्व छात्र का दर्जा भी प्राप्त करेगा। 

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *