

CUET UG 2022: जेएनयू, डीयू, जामिया, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बीबीयू, जैसे आदि समेत देश भर के 90 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड व अन्य विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही उम्मीदवारों को NTA के स्कोर भी जारी कर दिए गए हैं।
रिजल्ट में मिले नंबरों के आधार पर स्टूडेंट्स अपनी पसंद के विश्वविद्यालय और विषय के यूजी कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। ज्यादातर विश्वविद्यालयों द्वारा एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है।
यूजीसी चीफ ने क्या कहा?
उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद नये सेशन 2022-23 की शुरूआत को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बताया कि, नया सेशन अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा।
सीयूईटी यूजी 2022 स्कोर कार्ड जारी किए जाने के बाद विश्वविद्यालयों को पहली, दूसरी और आगे की लिस्ट के अनुसार एडमिशन लेने में कुल 6 हफ्ते का समय लगेगा।
रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), आदि ने 2022-23 सेशन के यूजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च हो गया है। और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो गई है। सीयूईटी यूजी 2022 में NTA स्कोर प्राप्त उम्मीदवार अपनी पसंद के विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

