CUET 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी जारी किया UG प्रोग्राम का क्राइटेरिया, देखें एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स!



दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के तहत अंडर ग्रैजुएट (UG) प्रोगाम में एडमिशन के लिए एडमिशन क्राइटेरिया (Admission Criteria) रिलीज कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से शैक्षणिक वर्ष के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश नीति जारी करते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है, कि- एडमिशन में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के अंकों के आधार पर योग्यता तय होगी।

उम्मीदवार CUET में केवल उन्हीं सब्जेक्ट में उपस्थित हो सकेंगे, जो उन्होंने 12वीं कक्षा में लिए हों। योग्यता भी उन विषयों के संयोजन के आधार पर तय होगी जिनमें उम्मीदवार CUET परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।
यूनिवर्सिटी की तरफ से यह भी कहा गया है, कि- स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड को छोड़कर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन CUET 2022 के जरिये ही होगी।

पात्रता मानदंड CUET में मिले अंकों के आधार पर तय होगा

पात्रता मानदंड CUET में मिले अंकों के आधार पर तय होगा। उम्मीदवार CUET के लिए अधिकतम छह विषयों में उपस्थित हो सकते हैं, जिनमें से एक लैंग्वेज का विषय होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा एडमिशन के लिए सबसे अच्छे स्कोर पर ध्यान दिया जाएगा।

तीन सेक्शन में होगी परीक्षा

CUET 2022 में तीन सेक्शन होंगे, जिसमें पहले सेक्शन में दो भाग हैं। CUET के पहले भाग में 13 भाषाएं और दूसरे भाग में 20 भाषाएं होगी। वहीं उम्मीदवारों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कम से कम एक भाषा में उपस्थित होना अनिवार्य है।

बीए में एडमिशन का प्रोसेस

बैचलर ऑफ आर्ट्स में प्रवेश के लिए, एक उम्मीदवार को किसी एक भाषा में सेक्शन एक से और दूसरे सेक्शन से किन्हीं तीन विषयों में प्रवेश परीक्षा में शामिल होना जरुरी होगा। मेरिट की गिनती उम्मीदवार द्वारा उसी विषय और भाषा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *