‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ प्रसिद्ध कवि श्री हरिवंशराय बच्चन साहब की यह कविता हर किसी में ऊर्जा के अनंत स्त्रोत पैदा करती है। हारकर गिरना फिर उठना और फिर से चलने वाले व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है। लेकिन आज के कॉम्पीटिशन के दौर में करियर, लाइफ और शिक्षा के रास्ते कई मुश्किलें आती हैं। इससे निपटने के लिए एक्सपर्ट्स BT-LMR फार्मूला को अपनाने की बात करते हैं। यह स्टूडेंट्स के साथ हर किसी को निराशा से बचाने में मददगार है। जानते हैं क्या है ये जादुई फॉर्मूला…
B- Think Big: अक्सर हम कुछ शुरू करने पहले अपनी क्षमता के बारे में सोचते हैं। पर कई बार ऐसा होता है कि हम खुद को कम आंक लेते हैं। कोशिश हमेशा होनी चाहिए कि अपनी अकांक्षाओं के बल दें। हमेशा बड़ा सोचें। व्यापक और बड़ी सोच बनाएं।
T- GiveTIME: खुद को समय दें। कोई लक्ष्य हो या कोई बड़ी कॉम्पिटिटिव एग्जाम, ऐसे मौकों पर कई बार बेहद प्रतिभावान स्टूडेंट भी तैयारी में लड़खड़ा जाते हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं बल्कि नेचुरल सी बात है। बस खुद को समय दे और प्रैक्टिस, थोड़ी और मुस्कान, और थोड़े से सपोर्ट की जरूरत है।
L- Failure is Learning: जीवन में हार कुछ नहीं होती, बल्कि इसे एक सीख की तरह देखें। अपने आस-पास ऐसे लोगों को रखिए जो उत्साह से भरे हों। मुस्कराते हुए आगे बढ़ें हर स्थिति में सकारात्मक रहने की कोशिश करें।
M- Meaning to Life: जीवन को मायने को समझें, उद्धेश्यपूर्ण कार्यों को पूरा करें। जब हम लक्ष्य की तरफ ध्यान देते हैं तो दूसरी चीजों को नजरअंदाज करते हैं। पसंद की चीजों या परिवार और दोस्तों को समय नहीं दे पाते हैं। पर ऐसा नहीं करें। जीवन के महत्व को समझे और पसंद की चीजों के लिए समय निकालें।
R- Reset goals: लगातार गोल सेट कर जरूरत के हिसाब से उसे रिसेट करें। अगर किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सेल्फ एनालिसिस करें। यह आपकी तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।