See Positive



HIGHLIGHTS

• SBI की ‘वीकेयर’ डिपॉजिट स्कीम की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है
• अब 31 मार्च 2023 तक कर सकेंगे निवेश
• मिलेगा आम FD से ज्यादा लाभ

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको अपनी ‘वीकेयर’ स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के तहत बेहतर निवेश का मौका दे रहा है। दरअसल SBI ने ‘वीकेयर’ स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में निवेश की अवधि को मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह स्कीम शुरू में सितंबर 2020 तक के लिए ही चलाई गई थी, लेकिन बाद में इसकी समय-सीमा बढ़ती रही है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ज्यादा ब्याज का लाभ दिया जाता है।

‘वीकेयर’ स्पेशल डिपॉजिट स्कीम

इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजंस को 5 साल या इससे ज्यादा समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर आम FD से मिलने वाले ब्याज की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। फिलहाल SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.50% ब्याज मिल रहा है।

मिलेगा ज्यादा ब्याज का लाभ

इस स्कीम के तहत 5 साल से ज्यादा की FD पर 0.80% ब्याज दिया जाएगा। इसमें अतिरिक्त इसमें 0.30% भी शामिल है। SBI अभी 5 या इससे ज्यादा अवधि की FD पर 5.50% ब्याज देता है। यानी अगर आप इस योजना के तहत अभी 5 साल के लिए निवेश करने का प्लान करते हैं, तो आपको 6.30% ब्याज का लाभ मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाता है,

इससे जुड़ी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close Menu