INVESTMENT: किसान विकास पत्र स्कीम में करें निवेश, जानें प्रोसेस और कितना मिलेगा फायदा!

  • Post author:
  • Post last modified:June 11, 2022
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing INVESTMENT: किसान विकास पत्र स्कीम में करें निवेश, जानें प्रोसेस और कितना मिलेगा फायदा!


हम अपनी हर छोटी-बड़ी बचत को लेकर एक सही निवेश की तलाश में हमेशा होते हैं। हाल के हुए एफडी रेट की दरों से भी आपकी बचत प्रभावित हुई है। ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश में जाए तो आप एफडी के अलावा किसान विकास पत्र स्कीम का फायदा भी ले सकते हैं। जिसमें ब्याज के रूप में निवेशकर्ता को रिटर्न 6.9 फीसदी के रूप में मिलेगा।

6.9% सालाना ब्याज

इस स्कीम के तहत एक तरह का प्रमाण पत्र मिलता है। जिसे कोई भी खरीद सकता है। पोस्ट ऑफिस बॉन्ड की तरह ही इसे जारी किया जाता है। इसमें एक तय दर से ब्याज मिलता है। किसान विकास पत्र को देशभर में फैले डाक घरों के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस पर फिलहाल 6.9% का ब्याज मिलता है।

कितना कर सकते हैं निवेश

किसान विकास पत्र में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं है। हालांकि, न्यूनतम निवेश हजार रुपए तक होना जरूरी है। आप 100 रुपए के मल्टीपल में कितनी भी राशि को निवेश कर सकते हैं।

ट्रांसफरेबल है अकाउंट

इस स्कीम के तहत एक व्याक्ति से दूसरे व्यपक्ति को यह सर्टिफिकेट ट्रांसफर हो सकता है। एक पोस्टा ऑफिस से दूसरे पोस्टर ऑफिस में भी इसे ट्रांसफर करने का फायदा मिलता है।

साथ ही अगर इस निवेश को कम से कम ढाई साल यानी 30 महीने तक रखना होगा। किसान विकास पत्र स्कीम में ढाई साल का लॉक इन पीरियड है। इस दौरान आप इस स्कीम से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा

किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल तय की गई है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा शामिल है। योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके अभिभावक को करनी होगी।

स्कीम से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें – click here

Leave a Reply