नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्युजियम्स, संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बिड़ला इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजिकल म्युजियम (BITM) ने वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत टेक्नीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई दूसरे पदों पर भर्ती हो रही है। इसके लिए पदों की संख्या 12 है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://bitm.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन की करने की आखिरी तारीख 13 जून है।
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
एजुकेशन असिस्टेंट पद- 02
वेतन (Salary)
पे मैट्रिक्स- 29,200-92,300/- लेवल-5, बेसिक पे 29200 रुपये, कुल 44168 रुपये प्रति माह
DSC और BITM कोलकाता में 51836 रुपये प्रति महीने।
योग्यता (Qualification)
फिजिक्स और केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, एट्रोनॉमी, जियोलॉजी या स्टैक्टिक्स विषयों में से किसी के साथ कॉम्बिनेशन में स्नातक की डिग्री। उम्मीदवारों को अंग्रेजी में लिखना, पढ़ना और बोलना आना आवश्यक है। साथ ही लोकल लैंग्वेज भी बोलने में सक्षम को वरीयता मिलेगी।
एग्जबिशन असिस्टेंट- 01 पद
योग्यता- विजुअल आर्ट/फाइन आर्ट्स/कॉमर्शियल आर्ट्स में बैचलर डिग्री।
टेक्निकल असिस्टेंट A- 01 पद
योग्यता (Qualification) – इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
टेक्नीशियन- 06 पद
सैलरी- पे मैट्रिक्स-19,900-63,200/- लेवल- 2; बेसिक सैलरी- 19900/-, बीआईटीएम कोलकाता में सैलरी- 33875/-, 29672/- रुपये प्रति माह डीएससी पुरुलिया में और 31472 रुपये प्रति महीने NBSC सिलिगुड़ी में।
योग्यता (Qualification) – 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव भी आवश्यक है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें – click here