GOVT JOB: पोस्ट ग्रैजुएट युवा बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर्स, चुन सकते हैं करियर का यह बेहतरीन विकल्प!



यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर बनने के लिए संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के आवेदन फॉर्म का लिंक जारी किया है। कैंडिडेट सीएसआईआर-यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन मोड में 10 अगस्त, 2022 तक भर सकेंगे।

क्या है जरूरी योग्यता?

संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता विज्ञान स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन मांगी गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किसी भी विज्ञान विषय से मास्टर डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ होना जरूरी है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कैंडिडेट के लिए 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना होगा।

कैसे होते हैं पेपर और सवाल?

NET में दो पेपर जरूरी होते हैं। पेपर-1 एवं पेपर-2, आपको बता दें कि पेपर-1 सामान्य पेपर (General paper) और, पेपर-2 टीचिंग एवं एप्टीट्यूड (Teaching and aptitude) पर आधारित सामान्य सवाल होते हैं। यानी कैंडिडेट की शिक्षण एवं शोध योग्यता (Teaching and Research skills) का आकलन होता है।

इसमें जनरल अवेयरनेस के साथ ही रीजनिंग एबिलिटी, कांप्रिहेंशन जैसे सवाल पूछे जाते हैं। वहीं पेपर-2 विषय आधारित पेपर होता है। इसमें आपके द्वारा चुने गए विषय में से प्रश्न पूछे जाते हैं।

आम तौर पर एक नेट क्वालिफाइड असिस्टेंट प्रोफेसर की औसत सैलरी 45 हजार रुपए से स्टार्ट होती है। एक एसोसिएट प्रोफेसर के बतौर उन्हें 80 हजार रुपए, जबकि एक प्रोफेसर के रूप में उन्हें 82 हजार रुपए तक का वेतन हर महीने मिलता है। साथ ही उनके अनुभव एवं इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुसार उनकी सैलरी निर्धारित की जाती है।

आवेदन करने के तरीके

सबसे पहले NTA UGC NET की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

UGC NET June 2022 Registration के लिंक पर क्िcn क करना पड़ेगा।

रजिस्ट्रे शन नंबर (UGC NET 2022 registration number) आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

रजिस्ट्रे शन नंबर की मदद से एप्िT केशन फॉर्म (UGC NET application form 2022) भर दें।

कैंडिडेट को अपडेटेड फोटो और हस्ता0क्षर स्कैॉन करके अपलोड करें।

एप्ििडेकेशन फीस (UGC NET 2022 registration fee) भर दें।

फाइनल सबमिट करने से पहले फॉर्म (UGC NET online form 2022) को एक बार चेक जरूर करें।

प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click करें।



Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *