VACANCY: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 7000 पदों पर मिल रही है नौकरी, देखें डिटेल्स!



आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन देशभर के युवाओं के लिए 7000 नौकरी लेकर आया है। दरअसल IBPS देशभर में 7000 पदों पर बैंकों के लिए क्लर्क की भर्ती कर रहा है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 1 जुलाई से 6035 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी लास्ट डेट 21 जुलाई है।

जो भी कैडिंडे क्वालिफिकेशन दक्षता रखते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सितंबर में होगी भर्ती परीक्षा

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2022 में ली जाएगी। आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक क्लर्क भती परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित होगी। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को मेन्स एग्जाम भी देना होगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2022 में होगा।

योग्यता और आयु सीमा

क्लर्क के 6035 पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

परीक्षा का पैटर्न

प्री एग्जाम पैटर्न 

 नंबर्स

रीजनिंग 

 40 प्रश्न 40 नम्बर

मैथ्स 

 40 प्रश्न 40 नंबर

समय 

 45 मिनट

गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग होगी

मैन्स एग्जाम

     नंबर्स

समय 

 120 मिनट

हिंदी / इंग्लिश 

 40 प्रश्न 40 नंबर

मैथ्स 

 40 प्रश्न 50 नम्बर

रीजनिंग 

 40 प्रश्न 50 नंबर

कंप्यूटर 

 40 प्रश्न 20 नंबर

जनरल अवेयरनेस 

 40 प्रश्न 40 नंबर

गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग की जाएगी

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click करें – Click Here

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Click करें – Click Here
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *