

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 287 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इसके बाद फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें फिजिकल टेस्ट के अलावा इसके लिए किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी।
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
दर्जी के लिए कुल : 18 पद
माली के लिए कुल: 16 पद
मोची के लिए कुल: 31 पद
सफाई कर्मचारी के लिए कुल: 78 पद
धोबी के लिए कुल: 89 पद
नाई के लिए कुल: 55 पद
योग्यता (Qualification)
सेना की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं की परीक्षा में पास होना जरुरी है।
आयु सीमा (Age Limit)
कांस्टेबल के 287 पदों पर हो रही इन पदों में दर्जी, माली और मोची के पद पर 18 से 23 साल तक की उम्र के उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। इसके अलावा सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई के पदों के लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection process)
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, रिटन टेस्ट के साथ मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
वेतन (Salary)
चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 15,600 से लेकर 39,100 रुपए तक तक का वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
उम्मीदवारों भर्ती के लिए 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिली हुई है।