Facebook JOB: जादवपुर यूनिवर्सिटी के बिसाख मोंडल को फेसबुक में नौकरी, 1.8 करोड़ है सैलरी!



Facebook में नौकरी की चाह आज हर युवा रखता है। इसके लिए सामान्यत: ऐसी धारणा है, कि आईआईटी (IIT) या आईआईएम (IIM) से पढ़ाई करने वाले छात्रों को ही फेसबुक (Facebook), अमेजॉन (Amazon ) और गूगल (Google) जैसी उच्च स्तरीय संस्थानों से नौकरी के ऑफर मिलते हैं। लेकिन इस धारणा को तोड़ा है बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र बिसाख मोंडल ने, जिन्हें अमेजॉन में नौकरी मिली है वो भी 1.8 करोड़ रुपए की सैलरी में।

Facebook की नौकरी और बिसाख मोंडल

Facebook में जॉब पाने वाले बिसाख मोंडल जादवपुर यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। वे फिलहाल चौथे ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। और उन्हें सालाना 1.8 करोड़ रुपए के सैलरी पैकैज में Facebook में जॉब ऑफर की गई है। बिसाख इसी साल सितंबर में Facebook के लंदन ऑफिस में अपनी जॉब ज्वाइन करेंगे।

एक अंग्रेजी के अखबार को दिए इंटरव्यू में बिसाख ने कहा- “कोविड के दौरान मुझे दो सालों में कई सारी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिला और इससे मैंने बहुत कुछ सीखा। इस दौरान मैंने पढ़ाई के अलावा भी कई चीजें सीखी। और इसी से मुझे इंटरव्यू में मदद मिली।”

अमेजॉन (Amazon ) और गूगल (Google) से भी नौकरी के ऑफर

अमेजॉन (Amazon ) और गूगल (Google) से भी बिसाख को नौकरी के ऑफर मिले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे जॉब पैकेज की वजह से उन्होंने Facebook को चुना। बिसाख मोंडल का कहना है कि उनके माता-पिता इससे बहुत खुश हैं।

कौन हैं बिसाख मोंडल?

बिसाख मोंडल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहट के रहने वाले हैं। और एक मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखते हैं। उनकी माता एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अपने बेटे की इस उपलब्धि के लिए कहा कि- उनके लिए ये काफी गर्व का पल है।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *