सरकार ने ऑटोमोबाइल के लिए तय की 25,938 करोड़ की PLI स्कीम, रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती!

  • Post author:
  • Post last modified:February 13, 2022
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing सरकार ने ऑटोमोबाइल के लिए तय की 25,938 करोड़ की PLI स्कीम, रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती!

सरकार ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बूम करने के लिए 25 हजार 938 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम के तहत 20 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस स्कीम को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके लिए 115 कंपनियों ने ऐप्लीकेशन भेजे थे। PLI स्कीम के दो हिस्से हैं जिसमें चैंपियन ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) इंसेंटिव स्कीम और व्हीकल्स पार्ट्स चैम्पियन इन्सेंटिव स्कीम शामिल हैं। चैंपियन OEM सेल्स प्राइस से जुड़ा एक प्लान है। जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और हाइड्रोजन सेल व्हीकल्स के लिए है। शॉर्टलिस्ट की गई 20 कंपनियों को 13-18% तक इन्सेंटिव का फायदा मिलेगा।

PLI स्कीम में शामिल हैं 20 कंपनियां

PLI स्कीम के लिए शॉर्टलिस्ट हुई 20 कंपनियों में टाटा, अशोक लीलैंड, हुंडई जैसी कंपनियां शॉर्टलिस्ट हुई हैं। टाटा मोटर्स ने PLI स्कीम से पांच सालों में 3 हजार करोड़ के निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। PLI स्कीम के जरिए मिलने वाले इन्सेंटिव से 5 साल में देश के ऑटो सेक्टर में 45,016 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा 7.5 लाख रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इससे 2.3 लाख करोड़ के प्रोडक्शन में भी बढ़ोतरी होगी। और ऑटो सेक्टर में 45 हजार करोड़ का निवेश होगा।

ऑटो पीएलआई स्कीम में शॉर्टलिस्टेड 10 कंपनियां

अशोक लीलैंड लिमिटेड
आयशर मोटर्स लिमिटेड
फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
हुंडई मोडर इंडिया लिमिटेड
किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
पीसीए ऑटोमोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
पिनेकल मोबिलिटी सॉल्युशन प्राइवेट लिमिटेड
सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड
टाटा मोटर्स लिमिटेड

Leave a Reply