AIRTEL PAYMENT BANK मिलेंगी खास सुविधाएं, मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा!

HIGHLIGHTS:

  • RBI ने Airtel Payment Bank को शेड्यूल बैंक का दर्जा दिया
  • भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल
  • दिसंबर में Paytm Payments Bank को भी शेड्यूल बैंक का दर्जा मिला था

Airtel Payment Bank को RBI ने शेड्यूल बैंक की लिस्ट में शामिल कर लिया है। आरबीआई के अनुसार Airtel Payment Bank को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल कर शेड्यूल बैंक का दर्जा दिया गया। हाल ही में PAYTM को भी शेड्यूल बैंक के लिस्ट में शामिल किया गया था।

क्या होते हैं शेड्यूल बैंक?

भारतीय बैंकिंग प्रणाली में मुख्य रूप से दो बैंक होते हैं शेड्यूल बैंक और नॉनशेड्यूल बैंक। जिन बैंकों को आरबीआई अधिनियम,1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाता है वह बैंक शेड्यूल बैंक होते हैं। शेड्यूल बैंकों को सरकारी बैंकों को मिलने वाली सुविधाओं जैसी ही सुविधाएं मिलती हैं।

Airtel Payment Bank को मिलने वाली सुविधाएं

Airtel Payment Bank के शेड्यूल बैंक में शामिल होने के बाद कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक सरकार द्वारा जारी अनुरोध प्रस्ताव (RFP) और प्राथमिक नीलामियों में भाग ले सकेगा। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के कारोबार में भी शामिल हो सकेगा। शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने के बाद अब Airtel Payment Bank सरकार की तरफ से चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं में भी भाग ले सकता है।

  • Paytm Payments Bank निश्चित दर, परिवर्तनीय दर रेपो, और रिवर्स रेपो, सीमांत स्थायी सुविधा में हिस्सेदारी कर सकता है।
  • बैंक अब सरकार द्वारा चलने वाली फाइनेंसियल इंक्लूजन की योजनाओं में भागीदारी के लिए पात्र होगा।
  • बैंक दर पर लोन ले सकेगा दरअसल शेड्यूल बैंक आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हैं।
  • ये आरबीआई से बैंक दर पर लोन प्राप्त कर सकेंगे और खुद ही क्लियरिंग हाउस सदस्यता प्राप्त कर लेते है।
  • शेड्यूल बैंकों को रिजर्व बैंक से अपने बैंकिंग गतिविधियों के लिए पैसे उधार लेने की अनुमति होती है।

Airtel Payment Bank

Airtel Payment Bank देश का तेजी से बढ़ता डिजिटल बैंक है। इनके यूजर्स की बात करें तो फिलहाल इनकी संख्या 11.5 करोड़ है। बैंक सितंबर, 2021 की तिमाही में मुनाफे की स्थिति में था। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अनुव्रत बिस्वास ने Paytm Payments Bank को शेड्यूल बैंक का दर्जा देने के लिए रिजर्व बैंक का आभार जताया है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *