UPI123PAY: अब बिना इंटरनेट भी पेमेंट के लिए यूज कर पाएंगे यूपीआई!

HIGHLIGHTS:

  • UPI123Pay से पेमेंट के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत
  • UPI123Pay की मदद से फीचर फोन से होगा पेमेंट
  • UPI123Pay से रिमोट क्षेत्र में मिलेगी डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा

UPI123Pay से अब यूजर्स बिना इंटरनेट के भी पेमेट कर पाएंगे। यानी कि अब फीचर फोन से भी UPI पेमेंट हो सकेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसके लिए अलग UPI लॉन्च कर दिया है। इसे UPI123Pay नाम दिया गया है। दास ने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24×7 हेल्पलाइन की भी शुरूआत की है। जिसे डिजीसाथी नाम दिया गया है।

UPI123Pay के लिए उपयोग होगा फीचर फोन

UPI123Pay का उपयोग कर यूजर्स फीचर फोन से UPI पेमेंट कर सकेंगे। स्कैन एंड पे के अलावा सभी तरह के ट्रांजैक्शन इससे होंगे। UPI123Pay से पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। इस फैसिलिटी का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करवाना जरूरी होगा।

UPI123Pay रिमोट और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा

साल 2026 में UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई थी। जिसमें यूपीआई पेमेंट के लिए अब तक स्मार्टफोन जरूरी था। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। दिसंबर 2021 में आरबीआई (RBI) ने यह घोषणा की थी कि, जल्द ही फीचर फोन के लिए भी UPI लॉन्च किया जाएगा। RBI का लक्ष्य गांवों में डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल के बढ़ाना है। इससे दूरस्थ क्षेत्रों तक फाइनेंशियल सर्विस की पहुंच बढ़ेगी। इंटरनेट की सब तक पहुंच और सभी के पास स्मार्टफोन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से गांवों तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच में परेशानियां आ रही थी। आरबीआई के इस कदम से अब डिजिटल बैकिंग की राह आसान होगी।

क्या होता है फीचर फोन?

बेसिक फोन को ही फीचर फोन कहा जाता है। इसमें सिर्फ कॉल और मैसेज की सुविधा होती है। इंटरनेट का उपयोग इन फोन्स में नहीं होता। भारत की एक बड़ी आबादी आज भी इन फोन्स का इस्तेमाल कर रही है। खासकर ग्रामीण और गरीब तबके के लोग फीचर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

कैसा होगा फीचर फोन से पेमेंट का प्रोसेस

  • सबसे पहले फीचर फोन यूजर को UPI123Pay सुविधा का उपयोग करने के लिए अपने बैंक खाते को फीचर फोन से लिंक करना होगा।
  • इसके लिए यूजर को सबसे पहले IVR नंबर 08045163666 पर कॉल करना होगा।
  • कॉल के दौरान उपयोग करने वाले विकल्पों के बारे में पूछा जाएगा जैसै, मनी ट्रांसफर, गैस रिफिल, रिचार्ज इत्यादि।
  • अगर किसी को पैसा देना है या भेजना है या पेमेंट करना है तो मनी ट्रांसफर का ऑप्शन चूज़ करना होगा।
  • इसके बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट में व्यक्ति के नंबर का चुनाव करना होगा।
  • जिसके बाद यूपीआई नंबर फीड करना होगा और पेमेंट हो जाएगा।
  • फिलहाल यह सर्विस केवल हिंदी या अंग्रेजी में ही उपलब्ध है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *