HIGHLIGHTS:
- Paytm ने लॉच किया ‘Tap to Pay’ सर्विस।
- इंटरनेट के बिना भी यूजर्स कर सकेंगे पेमेंट।
- ‘Tap to Pay’ सर्विस Android और iOS दोनों के लिए है।
Paytm के Tap To Pay सर्विस से अब यूजर्स कभी भी-कहीं भी पेमेंट कर सकेंगे। फिर चाहे फोन पर इंटरनेट हो या ना हो। या अगर फोन बंद हो तब भी पेमेंट नहीं रूकेगा। पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए इस फीचर को लॉच किया है। Paytm के इस सर्विस से यूजर्स रिटेल दुकानों पर मोबाइल इंटरनेट के बिना अपने वर्चुअल कार्ड्स से पेमेंट कर सकेंगे।
‘Tap to Pay’ काम कैसे करेगा?
यूजर्स अपने वर्चुअल कार्ड्स से पेमेंट कर पाएंगे, इसमें यूजर्स POS मशीन पर अपने फोन को टैप करके अपने पेटीएम रजिस्टर्ड कार्ड से तुरंत पेमेंट करेंगे। अगर पेमेंट के वक्त फोन लॉक है तब भी पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी। पेटीएम की यह सुविधा Android और iOS दोनों के लिए है, जो पेटीएम All-in-One POS Devices और दूसरे बैंकों की POS मशीनों से भुगतान करते हैं।
‘Tap to Pay’ से Fast payment transaction की सुविधा
‘Tap to Pay’ से Fast payment transaction की सुविधा
यूजर्स के पेटीएम ऐप पर सेव डेबिट या क्रेडिट कार्ड को आसानी से ‘टैप टू पे’ सर्विस से एक्टिवेट कर सकते हैं। यह सर्विस यूजर्स के 16 डिजिट के कार्ड नंबर को एक डिजिटल पहचान में बदल देगा, जिसकी वजह से कार्ड पेमेंट्स मोबाइल की तुलना में ज्याडदा सेफ हो जाते हैं और ट्रांजेक्शपन का अनुभव बेहतर होता है। इसके अलावा पेटीएम के इस सर्विस से रिटेल स्टोजर्स पर of fast payment transactions की सुविधा भी मिलेगी।
इस सर्विस में यूजर्स अपने कार्ड्स को पेटीएम ऐप पर एक Supported Dashboard से मैनेज कर सकेंगे, जो कार्ड की ट्रांजेक्शजन हिस्ट्री पर एक सेक्शसन को दिखाता है और कभी भी कुछ आसान स्टे प्सस से प्राइमरी टोकनाइज्डक कार्ड को बदल सकता है। इस डैशबोर्ड से यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक कार्ड को बदल सकते हैं या फिर डी-टोकनाइज भी कर सकते हैं।
पेटीएम ने अपने यूजर्स को यह सुविधा देते हुए कहा है कि “वित्ती य सेवाओं का असल में Digitization तभी हो सकता है, जब उसमें डेटा की limits की बाधा न हो। ‘टैप टू पे’ के साथ हम अपने यूजर्स को मोबाइल डाटा के साथ या डाटा के बिना भी सारे Digital Transactions करने में सुलभ बना रहे हैं। इस सर्विस को पेटीएम ‘All-in-one’ POS और ज्या दातर प्रमुख बैंकों और कार्ड नेटवर्कों का भी सपोर्ट मिला है, ताकि यूजर्स को बेहतर ऑप्शन्स की सबसे व्याऔपक रेंज मिले।”