इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अर्थव्यवस्थाकी ताकत, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत- प्रधानमंत्री मोदी




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ते कदम पर बात की। उन्होंने कहा कि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्तिहै और इसी की मदद से भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।

बजट से देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास को नई ऊर्जा मिली

PM मोदी ने कहा कि इस साल का बजट देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास को नई ऊर्जा दे रहा है। वहीं फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के साथ ही देश के सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बात करते हुए कहा कि सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर का मजबूत होना भी उतना ही जरूरी है जितना कि फिजिकल।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारा सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा, उतने ही टैलेंटेड युवा और स्किल्ड युवा काम करने के लिए आगे आएंगे। यही वजह है कि स्किल डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, फाइनेंशियल स्किल्स पर जोर दिया जरूरी है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट देश की इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स

वेबीनार के दौरान देश के ड्राइविंग फोर्स पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक को बदल देंगे। ये इकोनॉमिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग को, डेवलपमेंट को इंटिग्रेट करने का एक साधन है। यही नहीं हम इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को देश की इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स मानते हैं। इन रास्तों का अनुसरण कर भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।

नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर में 110 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा है कि नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही प्रत्येक हितधारकों के लिए ये नई दायित्व, नई संभावनाओं और साहसपूर्ण निर्णय का समय आ गया है। किसी भी देश के विकास में इन्फ्रास्ट्रक्चर का महत्व हमेशा से ही होता रहा है। हमारे यहां दशकों तक एक सोच रही कि गरीबी एक मनोभाव है। इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट करने में पहले की सरकारों को परेशानी होती थी। भारत सरकार ने ना सिर्फ इस सोच से देश को बाहर निकाला है, बल्कि वो आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट भी करने का काम कर रही है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *