HIGHLIGHTS:
• Airtel (एयरटेल) ने दो नए प्लान किए लॉच
• 28 दिन नहीं बल्कि 30 दिन होगी प्लान्स की वैलिडिटी
• प्रीपेड रिचार्ज हैं दोनो ही प्लान्स
Airtel (एयरटेल) यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल Airtel (एयरटेल) अपने यूजर्स के लिए दो प्लान लेकर आया है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन के बजाय 30 दिन होगी। ये प्लान्स 296 रुपए और 319 रुपए के रिचार्ज पर मिल रहे हैं। ये दोनों एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आऐंगे।
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए थे निर्देश
हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया था कि मोबाइल रिचार्ड प्लान्स की वैलिडिटी को 30 दिन का होना चाहिए। जिसके बाद एयरटेल ने ये प्लान पेश किए हैं। (TRAI) ने यह कदम यूजर्स को बेहतर फायदे दिलाने के लिए उठाया था।
एयरटेल का 296 रुपए का प्रीपेड प्लान कितना फायदेमंद?
Airtel (एयरटेल) 296 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और कुल 25GB डेटा देता है। जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है।
319 रुपए के एयरटेल प्रीपेड प्लान में क्या होगा?
319 रुपए के Airtel (एयरटेल) प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा दी जाएगी। यह प्लान भी पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है।
296 रुपए और 319 रुपए के एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान एडिशनल बेनिफिट्स के साथ मिल रहे हैं। साथ ही इन प्लान्स में अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30-दिन का फ्री ट्रायल, तीन महीने के लिए अपोलो 24×7 सर्कल और फास्टटैग पर 100 रुपए का कैशबैक भी है। इस प्लान में विंक म्यूजिक के फ्री एक्सेस भी आते हैं। नए प्लान जनवरी में दिए गए ट्राई के आदेशों के अनुरूप हैं।