भारत के बजट एक्सपर्ट्स: भारतीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बजट टीम में शामिल 5 एक्सपर्ट्स!

बजट 2022:

1 फरवरी 2022 को भारत का बजट पेश हो रहा है। हर भारतीय की नजर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हुई है कि उनके बजट में क्या होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भारत की पहली महिला वित्तमंत्री हैं जो चौथी बार भारत का आम बजट पेश कर रही हैं। हर भारतीय को उनसे यही उम्मीद है कि कोविड महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई सरकार बेहतर ढंग से करेगी। वैसे तो संसद में बजट वित्त मंत्री ही पेश करते हैं लेकिन उनके पीछे एक पूरी टीम होती है जो भारत के बजट निर्माण में मदद करती है। जानते हैं कि भारत के बजट 2022 को बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम में कौन से एक्सपर्ट्स शामिल थे।

डॉ टीवी सोमनाथन

  • डॉ टीवी सोमनाथन वित्त मंत्रालय के एक्सपेंडिचर सचिव हैं।
  • डॉ सोमनाथन को बजट में खर्च पर अंकुश रखने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
  • वे कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी हैं और 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

देबाशीष पांडा

  • देबाशीष पांडा फाइनेंस मिनिस्ट्री के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर हैं।
  • बजट में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े सभी ऐलानों की जिम्मेदारी इन्हीं की है।
  • उत्तरप्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस हैं।
  • वित्तीय सिस्टम की स्थिरता को बनाए रखने के लिए आरबीआई के साथ काम करने की भी बड़ी जिम्मेदारी इनके हिस्से में है।

तरुण बजाज

  • तरुण बजाज वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं।
  • बजाज पीएम कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
  • वे हरियाणा कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • वित्त मंत्रालय में कार्य के दौरान बजाज ने कई राहत पैकेजों पर भी काम किया है।

तुहिन कांत पांडे

  • निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव हैं।
  • अक्टूबर 2019 में DIPAAM के सचिव नियुक्त किए गए थे।
  • 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस हैं।
  • तुहिन कांत पांडे ने एयर इंडिया के निवेश में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अजय सेठ

  • अजय सेठ आर्थिक मामलों के सचिव पद पर कार्यरत हैं।
  • सेठ वित्त मंत्री सीतारमण के सभी बजट भाषणों का मसौदा तैयार करने के प्रभारी हैं।
  • इनके पास विभाग पूंजी बाजार, निवेश और बुनियादी ढांचों से संबंधित नीतियों का मुख्य विभाग है।
  • अजय सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।



Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *