HIGHLIGHTS:
- TIME MAGZINE ने जारी की साल 2022 की दुनिया में सबसे प्रभावी कंपनियों की लिस्ट
- TIME100 Most Influential Companies में भारत की Nykaa भी शामिल
- भारतीय उद्यमी फाल्गुनी नायर हैं Nykaa की फाउंडर
फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की कंपनी नायका (Nykaa) टाइम मैग्जीन की वर्ल्ड की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों (TIME100 Most Influential Companies) की लिस्ट में शामिल है। टाइम की तरफ से कहा गया है कि-, “उद्ममी फाल्गुनी नायर ने करीब 10 साल भारतीय महिलाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से Nykaa की शुरुआत की थी। वर्तमान में नायका भारत के सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स और टॉप लाइफस्टाइल ब्रांड्स में से एक है।”
टाइम ने आगे कहा, “करीब 1 करोड़ लोग इसके उत्पादों की खरीदारी करते हैं। नवंबर में इसने 13 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर IPO के जरिए 70 करोड़ डॉलर जुटाए थे और इसके साथ ही इसी सीईओ फाल्गुनी नायर भारत की सबसे
अमीर सेल्फ-मेड बिजनेसवुमन बन गई थी।”
टाइम ने आगे कहा, “तेजी से विस्तार और मार्केटिंग पर खर्च के चलते मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में इसके मुनाफे में 23 फीसदी की कमी आई है, लेकिन इसका रेवेन्यू इस दौरान 65 फीसदी बढ़कर 37.6 ककोड़ डॉलर रहा है।
फाल्गुनी नायर के खाते में यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है, जब एक दिनो पहले ही उन्होंने दुनिया की टॉप-10 सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाई है। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति 7.6 अरब डॉलर की है और वह दुनिया की अरबपति महिलाओं की लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे नई शख्सियत हैं।
नायका के शेयरों का हाल
Nykaa के शेयर बुधवार को एनएसई पर 4.34 फीसदी की तेजी के साथ 1,695.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। नायका के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि यह शेयर अभी भी 2,573 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
Also Read: DARE TO DREAM, SAYS THE NEWEST BILLIONAIRE, FALGUNI NAYAR