
Highlights:
- कश्मीर में सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लांच
- NSWS से जुड़ने वाला पहला केंद्र् शासित राज्य
- जम्मू कश्मीर में औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय एकल विंडो प्रणाली की सुविधा
जम्मू-कश्मीर देश का पहला ऐसा केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जो नेशनल सिंगल विंडो प्रणाली से जुड़ गया है। इस बात की जानकारी कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्ववीट कर दी। उन्होंने कहा कि- जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय एकल विंडो प्रणाली के साथ एकीकृत होने वाला देश का पहला केंद्र शासित राज्य बन गया है। एकल विंडो प्रणाली पर 130 औद्योगिक सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है और इस साल 160 से ज्यादा सेवाओं को एकीकृत भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन जम्मू-कश्मीर को घरेलू और विदेशी कंपनियों की साझेदारियों के नेटवर्क से जोड़ने का काम कर रहा है। पिछले एक साल में नई औद्योगिक विकास योजना की शुरुआत से लेकर अब तक कई नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन की नीतियों में इस तरह से बदलाव किया गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर को उद्योग और सेवा जगत के लिए और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाया जाए।
क्या है नेशलन सिंगल विंडो सिस्टम ?
भारत सरकार ने साल 2020 के बजट में नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम की घोषणा की थी। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो निवेशकों को उनकी व्यावसायिक जरूरत के अनुसार अनुमोदन के लिए आवेदन करने और पहचानने के लिए एक गाइड के रूप में काम करता है। यह प्रणाली एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है जो व्यापार को तो सुगम बनाता है साथ ही निवेशकों और कारोबारियों को भी एक ही जगह पर काम निपटाने के लिए माध्यम उपलब्ध कराता है।
कश्मीर में निवेशकों की परेशानियां होंगी खत्म
कश्मीर के NSWS के जुड़ने से यह सूचना एकत्र करने और दूसरे हितधारकों से मंजूरी लेने के लिए निवेशकों को कई प्लेटफार्म / कार्यालयों का दौरा करने की परेशानी को खत्म कर देगा। NSWS इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक से भी जुड़ा हुआ है, जो जम्मू-कश्मीर के 45 औद्योगिक पार्कों की मेजबानी करता है। इससे निवेशकों को जम्मू-कश्मीर में जमीन खोजने में मदद मिलेगी। जम्मू-कश्मीर के NSWS से जुड़ने से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा जो कश्मीर के व्यापार और अर्थव्यवस्था को नया मुकाम प्रदान करेगी।