

- भारतीय फ़ेंसर भवानी देवी (Indian Fencer Bhavani Devi) ने जीता पदक
- एशियन फ़ेंसिंग चैंपियनशिप्स (Asian Fencing Championships 2023) में हासिल किया कांस्य
- एशियन फ़ेंसिंग चैंपियनशिप्स (Asian Fencing Championships 2023) में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय फ़ेंसर
ओलंपियन सीए भवानी देवी ने भारतीय फ़ेंसिंग के लिए एक नए दौर की शुरुआत की है। उन्होंने एशियन फ़ेंसिंग चैंपियनशिप्स (Asian Fencing Championships 2023) में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भवानी देवी ऐसा करने वाली पहली भारतीय फ़ेंसर बन गई हैं। उन्होंने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार के बावजूद कांस्य पदक जीता। यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मेडल है। सेमीफाइनल में 29 साल की भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-15 से हार मिली। उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया।
भवानी ने क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर पदक अपने नाम किया। मिसाकी के खिलाफ यह भवानी की पहली जीत है। मिसाकी ने काहिरा में हुई 2022 विश्व तलवारबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की साबरे स्पर्धा में स्वर्ण जीता था।
भारतीय तलवारबाजी संघ ने दी बधाई
भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, ”भले ही वह सेमीफाइनल में हारी लेकिन मुकाबला काफी करीबी था। उन्होंने सिर्फ एक अंक गवाएं। इसलिए यह बड़ा सुधार है।” ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी टोक्यो खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

