

• ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही हैं लक्ष्मीअम्मा
• उगाती हैं 92 तरह के फसल
• 2 एकड़ जमीन पर नहीं हैं सिंचाई के साधन, बावजूद उसके खेती को दे रही नया आयाम
Organic Farming खेती भविष्य की मांग है। आज देश में कई किसान आर्गेनिक खेती से कमाई कर रहे हैं। लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जो आर्गेनिक खेती कर लोगों के लिए मिसाल बन रहे हैं। तेलंगाना के जहीराबाद की लक्ष्मीअम्मा भी ऐसे ही किसानों में से एक हैं, लक्ष्मीअम्मा 2 एकड़ की जमीन में खेती करती हैं। उनकी खेती इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पास सिंचाई की कोई खास सुविधा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद लक्ष्मीअम्मा 92 तरह की फसलें उगाती हैं।
किसानों के लिए प्रेरणा हैं लक्ष्मीअम्मा
लक्ष्मीअम्मा जो काम कर रही हैं वो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। तेलंगाना के जहीराबाद की रहने वाली लक्ष्मीअम्मा एक बेहतरीन पर्सनैलिटी हैं। उनके पास लगभग 2 एकड़ जमीन और सिंचाई के सीमित संसाधन हैं। जिस पर खेती कर वे 92 फसल उगाने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती हैं। हो सकता है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्मीअम्मा की इस उपलब्धि का जिक्र फिलहाल न हो पर देश के लोगों को लक्ष्मीअम्मा के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए।
लक्ष्मीअम्मा के पास 2 एकड़ की जमीन है जिसमें वे सभी मोटे अनाज उगाती हैं। लक्ष्मीअम्मा हरा चना, रागी, कोदो, कुटकी से लेकर मटर, राजमा, काला चना, काबुली चना जैसी फसलों को उगाती हैं। दिलचस्प बात ये है कि लक्ष्मीअम्मा अपने खेत में उगने वाली हर फसल के बारे में विस्तार से बात करती हैं।
फसल उगाने के अपने अभिनव प्रयोग के लिए लक्ष्मीअम्मा को कई बार इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर पहचान भी मिली है। उन्होंने अपने काम से दुनिया भर की तारीफ बटोरी है। लक्ष्मीअम्मा नॉर्विच और लंदन में जाकर कई कांफ्रेंस का हिस्सा बन चुकी हैं। लक्ष्मीअम्मा डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ जुड़ी हैं। लक्ष्मीअम्मा को बीजों के संरक्षण में भी महारत है।