![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_19733_30051828.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_71499_30051844.jpg)
U19 WORLD CUP में भारतीय वुमेंस ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर भारत का नाम रोशन किया है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद 4 ओवर में 3 विकेट पर ही टारगेट हासिल किया सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया।
भारतीय टीम के लिए सौम्या तिवारी 24 रन और हरिषिता बसु शून्य पर नाबाद रहीं। वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा 15, गोंगडी त्रिषा 24 और उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने एक-एक विकेट गिराया।
पुरुषों में भी भारतीय चैंपियन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहली बार ही विमेंस का अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित किया था। 20 ओवर फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की। इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बन गई है। वहीं भारत पुरुषों की भी अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन है। 2022 में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात दी थी।
श्वेता टॉप रन स्कोरर
भारत की उप कप्तान श्वेता सेहरावत फाइनल में 5 रन बनाते ही टूर्नामेंट की टॉप रन स्कोरर बनीं। उन्होंने 7 मैचों में 297 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस 293 रन के साथ दूसरे और शेफाली वर्मा 172 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
शेफाली के नाम नया रिकॉर्ड
भारत की कप्तान शेफाली वर्मा 28 जनवरी को ही 19 साल की हो गईं। इससे पहले ऋषा घोष और शेफाली सीनियर टीम के लिए भी खेल चुकी हैं। 20 जनवरी को फाइनल खेलने उतरने के साथ ही शेफाली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वुमेंस टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका में पहला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने पर महिला अंडर-19 टीम को बधाई दी है। उन्होंने जीत की बधाई देते हुए कहा, “भारतीय महिला टीम को विशेष जीत के लिए बधाई। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”