Govt. Job: JKPSC मेडिकल ऑफिसर के 378 पदों पर कर रहा है भर्ती, कैंडिडेट्स 16 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन !



जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) चिकित्सा अधिकारी (बैकलॉग और फ्रेश) पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती जम्मू-कश्मीर के हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2023 रखी गई है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव भी कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स

मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित होगी, नोटिफिकेशन के अनुसार जम्मू-कश्मीर में चिकित्सा अधिकारी की कुल 378 वैकेंसी है। चिकित्सा अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री मांगी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)

चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे जिनका जवाब दो घंटो के भीतर देना होगा। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी है।

एजुकेशन (Educational Qualification)

उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री अनिवार्य रुप से होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी, 2023 को पीएचसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 42 वर्ष, जबकि एससी/एसटी/एएलसी-आईबी/एसएलसी/ईडब्ल्यूएस/पीएसपी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 43 वर्ष रखी गई है।

वेतन

लेवल-9 52700-166700 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *