वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, WCL ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती के तहत कुल 135 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इन पदों में माइनिंग सरदार के 107 और सर्वेयर के 28 पद हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।
माइनिंग सरदार के लिए 10वीं पास के साथ माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा आश्यक है।
सर्वेयर के लिए 10वी पास के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा आवश्यक।
आयु सीमा
इन पदों की भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
माइनिंग सरदार को प्रतिमाह वेतन के रूप में 31,852 रुपये दिए जाएंगे।
सर्वेयर को वेतन के रूप में 34,391 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। यह कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा का टाइम 90 मिनट रखा गया है।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए WCL की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर विजिट करना होगा।
फिर मेन पेज पर दिए गए माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा।
नया रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *