

Asian Boxing Championship: एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला बॉक्सर परवीन हूडा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। भारत की होनहार बॉक्सर परवीन ने फाइनल में जापान की बॉक्सर को 5-0 से मात दी है। बता दें कि इससे पहले परवीन ने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इस बार उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतते हुए एक और बड़ी उपलब्धि भारत की झोली में डाली है। 63 किलोग्राम भारवर्ग में परवीन के प्रदर्शन ने भारत को गौरान्वित होने का मौका दिया है।
जापान की बॉक्सर को मिली मात
अपने भारवर्ग में दुनिया की चौथी वरीयता प्राप्त महिला बॉक्सर हैं जापानी बॉक्सर कीतो माई। वहीं परवीन की बात करें तो वे पहली वरीयता प्राप्त बॉक्सर हैं। मैच की शुरुआत में दोनों ही बॉक्सर ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन परवीन ने अपने शानदार गेम से भारत के नाम पदक कर दिया। परवीन ने पहला राउंड जीतने के बाद जापानी बॉक्सर को वापसी करने का कोई मौका ही नहीं दिया। उन्होंने मैच को आसानी से अपने नाम किया। तीसरे राउंड में परवीन द्वारा लगाए गए अपर काफी खास रहा।
मीनाक्षी को मिला सिल्वर
पहली बार एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहीं भारतीय बॉक्सर मीनाक्षी ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। मीनाक्षी को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद जापान की किनोशिता रिंका के खिलाफ 1-4 से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
भले ही शुरुआत में मीनाक्षी का खेल थोड़ा कमजोर और धीमा था वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त जापानी बॉक्सर ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए मीनाक्षी को हरा दिया। किसी भी राउंड में मीनाक्षी प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाईं। मीनाक्षी के पंच भी साफ तरीके से नहीं लग पा रहे थे। आखिरी अंतिम तीन मिनट में उन्होंने शानदार रिकवरी भले ही की थी, लेकिन पहले दो राउंड के खराब खेल ने उन्हें मैच गवाना पड़ा।